सड़क हादसे में घायल बाप बेटी की मौत,एक बेटी की पहले ही हो चुकी है मौत,
धमतरी – सिहावा क्षेत्र में रविवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में घायल बाप बेटी की इलाज के दौरान रायपुर में मौत हो गई। हादसे में एक बेटी की पहले ही मौत हो चुकी है व एक बेटी घायल है।
ज्ञात हो कि सिहावा थाना के सिहावा,घटुला मार्ग पर रविवार शाम पाईकभाठा के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो और ट्रक में भीषण भिडंत हो गई थी जिसके बाद स्कार्पियो के सामने हिस्से के परखच्चे उड़ गये। कड़ी मशक्कत के ग्रामीणों की मदद दे फंसे लोगों को निकाला था। इस समय 4 साल बच्चे शंभवी की मौत हो गई थी। चालक दुलेश्वर साहू उसकी बेटी यशस्वी और 2 साल की बेटी आरवी भी घायल हो गई थी। दुलेश्वर और को इलाज के लिए धमतरी लाया गया जहां पर स्थिति गंभीर होने पर रायपुर रेफर कर दिया गया था। दोनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था सोमवार देर रात दोनों की मौत हो गई।छिपलीपारा,सोनामगर निवासी दुलेश्वर साहू स्कार्पियो में पत्नी और बच्चों संग विश्रामपुरी इलाके गये थे। पत्नी शिक्षिका है जिसका पोस्टिंग बस्तर के विश्रामपुरी क्षेत्र में है। पत्नी को छोड़कर पति दुलेश्वर साहू,तीन बच्चियों संग वापस घर लौट रहे थे। उसी दौरान सिहावा,घठूला मार्ग पर पाईकभाठा के पास स्कार्पियो CG09 H 1000 और ट्रक GJ10 TX1734 में जोरदार भिडंत हो गयी थी।




