अज्ञात वाहन के रौंदने से दो युवा कांवरियों की दर्दनाक मौत, एक घायल

पिपरछेड़ी से रुद्रेश्वर जल चढ़ाने जा रहे थे,ग्राम तेलीनसत्ती के पहले की घटना
सूचना मिलने पर महापौर रामू रोहरा भी जिला अस्पताल पहुंचे

धमतरी(प्रखर) जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। जिसमें रविवार की रात अज्ञात वाहन के ठोकने से दो युवा कांवरियों की मौत हो गई। एक युवक घायल है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही ग्राम पिपरछेड़ी में शोक की लहर दौड़ गई है। पोस्टमार्टम के लिए गांव के प्रमुख पहुंच गए। सूचना मिलने पर महापौर भी पहुंचे, तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सावन माह में भक्तों का उत्साह चरम पर है। खासकर अंतिम सावन सोमवार में भक्तों का जन सैलाब उमड़ता हुआ दिखाई दिया। लेकिन इसी बीच बड़ी घटना धमतरी से आ रही है।बताया गया कि अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरछेड़ी से तीन युवक जल चढ़ाने रुद्रेश्वर मंदिर आ रहे थे। तभी ग्राम तेलीनसत्ती के पहले पीछे से अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिसमें तीन युवक घायल हो गए। तीनों घायलों को मसीही अस्पताल लाया गया। जहां पर राहुल साहू पिता हीरेंद्र साहू उम्र 17 वर्ष 9 माह और कन्हैया साहू पिता सुरेंद्र साहू उम्र 18 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया। मोक्ष साहू पिता गोपेश्वर साहू 17 वर्ष का इलाज जारी है।
इस संबंध में ग्राम के संतोष हिरवानी, चोखा देशमुख ने बताया कि तीन युवक लगभग 10:30 बजे ग्राम पिपरछेड़ी शरीर से रुद्रेश्वर जल चढ़ाने निकले हुए थे। आगे आगे तीन लोग चल रहे थे। एक किलोमीटर पीछे 10 12 लोगों का और जत्था चल रहा था। तेलीनसत्ती के पास लगभग 11 बजे अज्ञात कार ने पीछे से ठोकर मार दी। जिसमें तीनों युवक घायल हो गए। सूचना पर एंबुलेंस से तीनों को मसीह अस्पताल लाया गया। जहां पर दो युवकों की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक का वातावरण है पोस्टमार्टम के दौरान अन्य ग्रामीण भी पहुंचे।
क्षेत्र के लिए दुखद घटना
सूचना मिलने पर महापौर रामू रोहरा भी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह बड़ी दुखद घटना है कि युवा कांवरियों की मौत हो गई। दो युवकों के मौत से वह स्तब्ध हैं।तत्काल डॉक्टर को पोस्टमार्टम के लिए निर्देशित किया गया है। अर्जुनी थाना प्रभारी को कार्रवाई करने कहा है। वाहन की पहचान कर ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने कहा गया है ।