भारत की संस्कृति और परंपरा को बोलबम सेवा समिति ने 25 वर्षों से जीवंत करने का कार्य किया है- अजय

80 बोलबम कांवरियों का किया गया सम्मान
धनसिंग सेन
कुरूद(प्रखर) धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों से प्रदेश में अपनी अलग छवि बनाने वाले बोल बम सेवा समिति, कुरूद ने अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रहा है।जिसके तहत दो दिवसीय रजत जयंती सावन महोत्सव काआयोजन किया गया है।जिसके प्रथम दिवस 3 अगस्त को क्षेत्रीय विधायक अजय चन्द्राकर ने शुभारंभ किया।उन्होंने लगातार 10 से 15 वर्षो तक बोलबम के बैनर तले कांवरियां बन बाबा वैद्यनाथ धाम जाने वाले शिवभक्तों का सम्मान भी किया गया रविवार को कुरूद के पुरानी कृषि मंडी प्रांगण में आयोजित बोलबम सेवा समिति के 25 वर्ष की यात्रा सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर आयोजित रजत जयंती एवं सम्मान समारोह का पूर्व केबिनेट मंत्री व विधायक अजय चन्द्राकर ने शुभारंभ किया।जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने की विशिष्ट अतिथियों में पूर्व नप अध्यक्ष निरंजन सिन्हा, राजकुमारी दीवान, शिव प्रताप ठाकुर, राहुल महावर, देवव्रत साहू, महेंद्र गायकवाड़, रवि प्रकाश मानिकपुरी, कविता चंद्राकर, राजकुमारी ध्रुव, मूलचंद सिन्हा, बसंत ध्रुव समेत अनेक सम्माननीय नागरिक उपस्थित मंच पर मौजूद रहे मुख्य अतिथि अजय चंद्राकर ने शिव पुराण के माध्यम से शिव तत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पार्वती जी द्वारा पूछे गए 114 प्रश्नों में जीवन का गूढ़ रहस्य छिपा है। शिव कोई मूर्ति नहीं, चेतना का रूप हैं। भारत की संस्कृति और परंपरा को पुनः जीवंत करने का कार्य इस समिति ने 25 वर्षों से किया है, जो अत्यंत सराहनीय है।उन्होंने अध्यक्ष भानू चंद्राकर के सेवाभाव और नेतृत्व की मुक्त कंठ से सराहना की।
कांवड़ियों का सम्मान
25 वर्षों से सतत सहभागी रहे लगभग 80 शिवभक्त कांवड़ियों को समिति द्वारा भगवा गमछा व शील्ड से सम्मानित किया गया। यह क्षण भावनात्मक और प्रेरणादायक रहा, जिसमें हर चेहरे पर गौरव की झलक दिखाई दी।
भक्ति-संस्कृति का संगम
सांस्कृतिक संध्या में छालीवुड गायक सुनील सोनीभक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ* जिसमें सुनील सोनी और उनकी मंडली द्वारा प्रस्तुत भजन
भोले भंडारी करे नंदी की सवारी आमा पान के पतरी मा-बाप ला झन भुलाव ने उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।इस ऐतिहासिक आयोजन में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से जिन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, उनमें शामिल रहे बसंत सिन्हा, सुभाष अग्रवाल, किशोर यादव, भारत साहू, बल्ला साहू, ओमप्रकाश साहू, रामगोपाल देवांगन, पुष्पलता देवांगन, लोकेश साहू, पूजा साहू, कन्हैया सिन्हा, नंद आमदे, शरद पांडा, संजू चंद्राकर, खूबलाल, भारत भूषण पंचायन, सुनील चंद्राकर, नीरज चंद्राकर, उमेश साहू, भूखन सेन सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी प्रतिष्ठित हस्तियाँ मंच संचालन कार्यक्रम का सुगठित मंच संचालन प्रभात बैंस द्वारा किया गया, जिन्होंने श्रद्धा, गरिमा और उत्साहपूर्ण वाणी से आयोजन को भावनात्मक ऊँचाई प्रदान की।