छत्तीसगढ़

दिल्ली में युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब से मिले उपनेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन

संगठन की मजबूती और चुनावी रणनीतियों पर हुई चर्चा, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी जीत की बधाई




धमतरी (प्रखर) धमतरी नगर निगम के उपनेता प्रतिपक्ष एवं युवा कांग्रेस के सक्रिय नेता विशु देवांगन ने हाल ही में दिल्ली प्रवास के दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब से शिष्टाचार मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण मुलाकात में संगठनात्मक मुद्दों, युवाओं की भागीदारी और आगामी चुनावी रणनीतियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

मुलाकात के दौरान विशु देवांगन ने धमतरी  युवा कांग्रेस की गतिविधियों, संगठन की स्थिति और जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ को लेकर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार युवा वर्ग कांग्रेस के सिद्धांतों से जुड़ रहा है और किस तरह पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर तक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही उन्होंने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए विभिन्न सुझाव भी साझा किए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने विशु देवांगन को संगठन के प्रति निष्ठा, सक्रियता और जमीनी जुड़ाव की सराहना करते हुए उन्हें हाल ही में संपन्न पार्षद चुनाव में भारी मतों से मिली जीत पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि नगर निगम स्तर पर जनसेवा और जमीनी राजनीति में विशु देवांगन जैसी युवा नेतृत्व की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, जिससे पार्टी को नई ऊर्जा मिलती है।

चिब ने यह भी कहा कि आज के समय में युवा नेताओं की जिम्मेदारी है कि वे जनता के बीच जाकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों और विचारधारा को सशक्त रूप से प्रस्तुत करें। उन्होंने विश्वास जताया कि विशु देवांगन जैसे युवाओं के नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त होगा और आगामी चुनावों में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।

मुलाकात के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रवक्ता कृष्णा मरकाम,प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव उदित नारायण साहू, विधानसभा उपाध्यक्ष हेम प्रकाश साहू गुलशन देवांगन ने सौजन्य भेट  अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने  सभी युवा नेताओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और संगठनात्मक दिशा में उनके प्रयासों को सराहते हुए  निरंतर सक्रिय रहने का आग्रह किया। यह मुलाकात संगठन के लिए प्रेरणादायक रही और युवा कांग्रेस के भविष्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button