भखारा में दिखेगी आदिवासी संस्कृति की अनूठी छटा

विश्व आदिवासी दिवस पर जिला स्तरीय भव्य आयोजन, होगा बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण
जिलाध्यक्ष जीवराखन मरई ने की आदिवासी समाज ने सभी समाजजनों से संध्या पूर्व अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित करें
धमतरी(प्रखर) संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस इस वर्ष धमतरी जिले में पूरे हर्षोल्लास और पारंपरिक वैभव के साथ मनाया जाएगा। रोटेशन पद्धति के तहत इस बार जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भखारा कृषि उपज मंडी प्रांगण में होने जा रहा है, जहाँ आदिवासी संस्कृति और विरासत की झलक पूरे दिन दिखाई देगी।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे माँ दंतेश्वरी मंदिर, भखारा में सेवा अर्जी के साथ होगी। इसके पश्चात पारंपरिक भोजली एवं जग-ज्वारा यात्रा का शुभारंभ होगा, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुज़रेगी। यह यात्रा पारंपरिक बाजा और आंगापेन की अगुवाई में निकलेगी, जिसमें विभिन्न समाज के सदस्य अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे।
सुबह 11:30 बजे धरती आबा बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। यात्रा के कार्यक्रम स्थल पहुँचने पर देव स्थापना एवं पारंपरिक लोक नृत्यों का मनमोहक प्रदर्शन होगा।
दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन कार्यक्रम रखा गया है। इस वर्ष के आयोजन की विशेष थीम “आदिवासी धर्म कोड की मांग” रखी गई है।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में डांग डोरी के साथ देव जातरा, सामूहिक रेला पाटा, विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और मानव सभ्यता की झांकी शामिल होंगी। आदिवासी समाज ने सभी समाजजनों से अपील की है कि विश्व आदिवासी दिवस को त्यौहार के रूप में मनाते हुए संध्या पूर्व अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित करें।
मुख्य अतिथि के रूप में कुरूद विधायक अजय चंद्राकर मौजूद रहेंगे। विशिष्ट अतिथियों में सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद नेताम, सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम, भखारा नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन, धमतरी विधायक ओंकार साहू और जिला पंचायत सदस्य टी.आर. कंवर शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्व आदिवासी समाज, धमतरी के जिलाध्यक्ष जीवराखन मरई करेंगे। आयोजन में गोंड़ समाज, कंवर पैकरा समाज, गोंडवाना समाज, नगारची समाज, कण्डरा समाज, कमलवंशी कंवर, हल्बा समाज, पारधी समाज, कमार समाज, भुजिया समाज सहित विभिन्न आदिवासी समाजों के प्रमुख सम्मिलित होंगे।