भव्य भोजली महोत्सव में महापौर रामू रोहरा की गरिमामयी उपस्थिति

धमतरी (प्रखर) नगर के पारंपरिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक भोजली महोत्सव में आज महापौर रामू रोहरा जी ने शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर नगर की उन्नति, समृद्धि और नागरिकों के सुख-शांति की मंगल कामना की
महापौर ने अपने संबोधन में कहा भोजली पर्व हमारी सांस्कृतिक पहचान है, जो हमें एकता, प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। ऐसे त्योहार हमारी पीढ़ियों को परंपराओं से जोड़े रखते हैंमहापौर द्वारा भोजली माता की पूजा की
आयोजन समिति और नागरिकों से आत्मीय मुलाक़ात कर
नगर की खुशहाली के लिए प्रार्थना किएबरसात के मौसम में मनाया जाने वाला भोजली पर्व हरियाली, समृद्धि और प्रकृति के प्रति आभार का पर्व माना जाता हैजल विभाग सभापति अखिलेश लक्ष्मीनारायण सोनकर ने कहा कि प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भोजली का कार्यक्रम और शोभा यात्रा बाबा गोरखनाथ मंदिर गणेश चौक से निकला गया इस महापर्व को मानने के लिए धमतरी के सभी समाज जन शामिल होते है जिससे हमें सामाजिक एकता का अनुभव प्रगट होता है इस क्षेत्र में भोजली बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है इस कार्यक्रम के माध्यम से धमतरी नगरवासियों एवं प्रदेश वाशियो के खुशहाली की कामना भोजली माता बाबा गोरखनाथ बाबा से करता हु इस कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री महेंद्र पंडित,पार्षद कुलेश सोनी,पिंटू डागा,राजेंद्र गुप्ता ,कुशल बावने,राजू सोनकर उपस्थित रहे सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन वाल्मीकि समाज द्वारा किया गया