छत्तीसगढ़
राष्ट्रध्वज तिरंगा की प्रतिकृति में मकेश्वर महादेव का दिव्य श्रृंगार

स्वतत्रंता दिवस की संध्या पर भक्तों देशभक्ति की अनुपम पहल
धमतरी(प्रखर) शहर के हृदय स्थल में विराजमान लगभग 800 वर्ष पुराना प्राचीन मकेश्वर महादेव मंदिर में स्वतंत्रता दिवस की शाम भक्तों ने भगवान भोले भंडारी का राष्ट्रध्वज तिरंगा की प्रतिकृति में दिव्य श्रृंगार करते हुए पूरे विधि विधान से घंटी व शंखों की ध्वनि के बीच पूजा अर्चना की गई इसके पश्चात तीन रंगों का गुब्बारा भी आकाश पर छोड़ा गया था भगवान भोले भंडारे की जयकारे के साथ भारत माता के जय का भी गगनभेदी नारे लगाया गया।
नागदेवता के हुए दर्शन
भगवान भोले भंडारी का जब अद्भुत, अलौकिक, अदिव्यतिय दिव्या एवं भव्य श्रृंगार किया जा रहा था तभी मंदिर परिसर मैं पीछे की नागदेव दर्शन दिए जिससे वहां पर भक्तिमय वातावरण का निर्माण पूरी आस्था एवं श्रद्धा के साथ हो गया था।