दिल्ली मे स्वतंत्रता दिवस समारोह में धमतरी के संकेत ने किया छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व

धमतरी (प्रखर) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 हेतु प्रत्येक राज्यों से माय भारत स्वयंसेवकों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के धमतरी जिले से स्वयंसेवक संकेत कुमार साहू का चयन हुआ। रक्षा मंत्रालय द्वारा इन्हें आमंत्रण पत्र प्रदान किया गया। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सभी विशिष्ट अतिथियों को दिल्ली दर्शन कराया गया। जिसमें इंडिया गेट, प्रधानमंत्री संग्रहालय व राष्ट्रीय पुलिस मेमोरियल का भ्रमण कराया गया। स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करने के पश्चात प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले की प्राचीर से देशवासियों के नाम संबोधित किया गया। इस दौरान एयर फोर्स द्वारा आकाश से अतिथियों पर पुष्पवर्षा किया गया। संकेत ने बताया कि लाल किले के प्राचीर से उतरकर प्रधानमंत्री ने माय भारत स्वयंसेवकों के पास आकर मुलाकात भी किया जो कि गौरवपूर्ण क्षण था। लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सहभागिता प्रदान करने पर संकेत को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रमाणपत्र दिया गया। संकेत कुमार ने प्रधानमंत्री तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है। साथ ही जिला युवा अधिकारी नितिन कुमार शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया जिनके निर्देशन एवं मार्गदर्शन में उन्हें विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ।