छत्तीसगढ़

रिसाईपारा पश्चिम वार्ड में निगम की टीम द्वारा कार्रवाई की गई।

वार्ड के पशु मालिक के द्वारा सार्वजनिक सड़क पर गोबर एवं मलबा डाला गया था

धमतरी/ नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा लगातार स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और नागरिकों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न वार्डों में विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रिसाईपारा पश्चिम वार्ड क्षेत्र में निगम की टीम द्वारा कार्रवाई की गई वार्ड के पशु पालक महेंद्र सिंह द्वारा सार्वजनिक सड़क पर गोबर एवं मलबा डाला गया था, जिसके कारण क्षेत्र में गंदगी फैलने के साथ-साथ आमजन के आवागमन में भी गंभीर असुविधा उत्पन्न हो रही थी। सड़क पर गंदगी एवं मलबा फैलाने से न केवल वातावरण प्रदूषित होता है बल्कि यह मच्छर, मक्खी एवं अन्य हानिकारक जीव-जंतुओं के पनपने का कारण बनता है। स्वच्छता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सूचना मिलते ही नगर निगम अमले ने त्वरित संज्ञान लिया और मौके पर पहुंचकर गोबर एवं मलबे को तत्काल उठवाया गया। साथ ही, संबंधित व्यक्ति पर ₹600 का स्पॉट फाइन (जुर्माना) लगाया गया
नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने, मलबा डालने या अन्य किसी भी प्रकार से स्वच्छता व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क, गली, नाली-नालों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें। कचरा, गोबर या मलबा इधर-उधर फेंकने के बजाय उसे निर्धारित स्थल पर ही डालें तथा घर-घर कचरा संग्रहण वाहन का उपयोग करें।

नगर निगम ने पुनः चेतावनी दी है कि स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सभी नागरिकों से अपेक्षा की जाती है कि वे स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी समझें और धमतरी शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ बनाए रखने में सक्रिय भागीदारी निभाएँ।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button