छत्तीसगढ़
परिवहन मंत्री ने ली विभागीय अधिकारियों की पहली बैठक

सड़क सुरक्षा और दुर्घटना पर लगाम कसने के दिए निर्देश
रायपुर (प्रखर)। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद परिवहन विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने मंगलवार को पहली बैठक ली। इस बैठक में परिवहन सचिव और आयुक्त एस प्रकाश अतिरिक्त परिवहन आयुक्त डी रविशंकर, संयुक्त परिवहन आयुक्त यूबीएस चौहान, उप परिवहन आयुक्त मनोज ध्रुव और कृष्णा पटेल सहित तकनीकी टीम के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में परिवहन मंत्री ने विस्तार से राज्य में परिवहन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। खासकर ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से वाहन मालिकों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा। उन्होंने परिवहन के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। वही केदार कश्यप ने प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसे और उसमें हो रही मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों से कहा कि हमें सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में ज्यादा से ज्यादा काम करना है। समय समय पर इस विषय में विभागीय बैठक हो और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान विभाग की ओर से निरंतर चलाया जाए। सड़कों पर संकेतक अनिवार्य रूप से लगे। ताकि वाहन चालक सचेत रहे।