महापौर रामू रोहरा ने बरघोड़ा में किया गुरु भगवन्तों किया स्वागत

धमतरी (प्रखर)जैन समाज द्वारा पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व के समापन के अवसर पर तपस्वियों के बहुमान के बाद भव्य बरघोड़ा गुरु भगवन्तों की पावन निश्रा में संपन्न हुआ। इस अवसर पर शहर के विभिन्न समाजजनों द्वारा स्वागत किया गया। धमतरी के महापौर रामू रोहरा द्वारा भी शहर के हृदय स्थल घड़ी चौक के पहुंचकर गुरुभग्वन्तो का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा भव्य बरघोड़ा का स्वागत किया रामू रोहरा ने बताया कि हर वर्ष जैन समाज द्वारा पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व पर आराधना साधना तपस्या आदि किया जाता है। उसके उपरांत यह बरघोड़ा तपस्वियों के सम्मान में निकाला जाता है। आज हमें भी इस अवसर पर तपस्वियों के सम्मान करने का अवसर प्राप्त किया। एवं गुरु भगवन्तों से आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर प्राप्त किया। धमतरी में विभिन्न समाज द्वारा समय समय पर धार्मिक आयोजन होते रहता है इसी कारण धमतरी को धर्मनगरी कहा जाता है ।