राजधानी में अब बिना हेलमेट वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, 1 सितंबर से नया नियम होगा लागू

राजधानी में अब बिना हेलमेट वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, 1 सितंबर से नया नियम होगा लागू
रायपुर। पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने सडक़ हादसों पर रोक और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। 1 सितंबर से यह नियम लागू होगा, लेकिन इसका असर अभी से दिखने लगा है। आज सुबह से ही पेट्रोल पंप पर लोग हेलमेट लगाकर पेट्रोल लेने पहुंचे।
पेट्रोल पंप संगठन का कहना है कि सडक़ पर सुरक्षित रहना सबकी जिम्मेदारी है, और अगर कोई हेलमेट नहीं लगाएगा, तो उसे पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। लोगों ने भी इस नियम का स्वागत किया है और इसे सडक़ सुरक्षा के लिए अच्छा कदम बताया है। यानी अब रायपुर में अगर आपको पेट्रोल चाहिए तो सबसे पहले हेलमेट पहनना होगा तभी आपको पेट्रोल मिलेगा। यह निर्णय पेट्रोल पंप संचालकों ने जनहित में लिया है।
बता दें कि बिना हेलमेट पहने दोपहिया चलाने वालों की सडक़ दुघर्टना में मरने वालों ?की संख्या बढ़ती ही जा रही है। हेलमेट नहीं पहनने के कारण सिर में चोट लगती है और घायल को अस्पताल पहुंचाने में देर हो जाती। तब तक घायल की मौत हो जाती है। इन्हीं कारणों के चलते यह निर्णय लिया गया है जो सराहनीय कदम के साथ साथ जनहित में लिया गया बड़ा फैसला है।