छत्तीसगढ़

कांग्रेस नेता के बयान से आक्रोश, युवा मोर्चा ने किया पुतला दहन



धमतरी (प्रखर) बिहार के दरभंगा में आयोजित एक सभा के दौरान कांग्रेस नेता नेक मोहम्मद रिज़वी द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लिए माँ की गाली देने की अभद्र टिप्पणी से पूरे देशभर में आक्रोश व्याप्त है। इस अपमानजनक बयान के विरोध में आज धमतरी के गांधी मैदान में भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला धमतरी द्वारा ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया और कांग्रेस नेता का पुतला दहन कर अपना आक्रोश प्रकट किया गया।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार नारे लगाए —
“मोदी जी का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान”
“भारत माता का अपमान, कांग्रेस जवाब दो”
“गाली की राजनीति, बंद करो-बंद करो”

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने कहा —
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  आज विश्व पटल पर भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं। उनके खिलाफ इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना कांग्रेस की ओछी मानसिकता और हताशा का प्रमाण है। यह सिर्फ़ प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि हर भारतीय का अपमान है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को तुरंत अपने नेता के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा जनता कांग्रेस को कभी माफ़ नहीं करेगी।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कैलाश सोनकर ने कहा —
“कांग्रेस नेता का यह बयान भारत की संस्कृति और परंपरा पर हमला है। हम सभी जानते हैं कि भारत में माँ का स्थान सर्वोच्च है। प्रधानमंत्री जी को माँ की गाली देना, भारत माता का अपमान करना है। युवा मोर्चा इस गंदी राजनीति का डटकर विरोध करेगा और यदि कांग्रेस ने ऐसे नेताओं पर कार्रवाई नहीं की, तो हम सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन करेंगे।”
इस विरोध में शामिल कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर कहा कि कांग्रेस की यह भाषा राजनीति में गिरते स्तर का प्रतीक है। भारतीय जनता पार्टी और युवा मोर्चा कांग्रेस की इस मानसिकता को जनता के बीच उजागर करेंगे और लोकतांत्रिक तरीक़े से इसका जवाब देंगेगांधी मैदान धमतरी में हुआ यह पुतला दहन केवल प्रतीकात्मक विरोध नहीं था, बल्कि कांग्रेस को यह चेतावनी थी कि “भारत माता और प्रधानमंत्री का अपमान अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” महामंत्री राकेश साहु पूर्व महामंत्री अविनाश दुबे, राजीव सिन्हा,विजय मोटवानी ,पवन गजपाल,विजय साहू, जय हिंदुजा,सूरज शर्मा,भागवत साहू , विनय जैन, डीपेंद्र साहू,धनीराम सोनकर, देवेश, अग्रवाल, धन्नू साहू, भेषकुमार साहू ,वेदप्रकाश साहू, , बिशन निषाद, मिथलेश सिन्हा आयुष दीवान, राम सोनी, अखिलेश सोनकर हेमंत बंजारे, अभिषेक शर्मा सुभाष चंद्राकर, दुष्यन्त सिन्हा, रिंकू सेन,देवेश साहू ,दानू साहू, रोशनपुरी गोस्वामी,विजय ठाकुर,अतुल साहू, राघवेंद्र साहू, लोकेश टंडन ,एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button