जन्मदिन पर मां विंध्यवासिनी मंदिर में विजय मोटवानी ने टेका मत्था

सभापति, पार्षदों सहित गणमान्य लोगों के क्षेत्र वासियों की खुशहाली के लिए की विशेष प्रार्थना
धमतरी(प्रखर) जीवन के स्वर्णिम पलों की यादों को सहेज कर रखने के लिए लोग उसे धर्म कर्म तथा सेवा के कार्य में लगाते हैं ऐसे ही शहर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी के दरवाजे पर मत्था टेककर संवेदनशीलता तथा मानवता की अनेक कार्यों को अंजाम देकर सार्वजनिक एवं सामाजिक धरातल पर अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले भारतीय जनता पार्टी के नगर निगम में वरिष्ठ पार्षद एवं लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष विजय मोटवानी द्वारा अपने जन्मदिन पर क्षेत्रवासियों तथा शहरवासियों के लिए खुशहाली तथा अमन चैन सुख शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की। इस अवसर के साक्षी बने निगम के सभापति कौशल्या देवांगन, नम्रता पवार, आशा लोधी, संजय देवांगन तथा रितिक यादव एवं विजय यादव द्वारा श्री मोटवानी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की श्री मोटवानी भी मंदिरों के साथ ही शहर के अनेक जगह पर विराजित गणपति बप्पा के पंडालों पर भी पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना करते हुए सभी के लिए मंगल कामना की है। गौरतलब है कि विजय मोटवानी अपने जन्मदिन पर शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सेवाभावी कार्यों को आगे बढ़ाकर समाज के सामने उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते आ रहे हैं कोविद-19 संक्रमण काल में उनके द्वारा की गई सेवाओं को आज भी शहर के विशेष कर निचली बस्ती के लोग याद करते हैं।
