छत्तीसगढ़
सुकमा में सुरक्षाबलों ने माओवादियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को किया ध्वस्त

सुकमा में सुरक्षाबलों ने माओवादियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को किया ध्वस्त
सुकमा। सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने माओवादियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया, जहाँ से दो बड़े बीजीएल लांचर सहित भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद किए गए। जिला बल सुकमा और कोबरा 203 बटालियन की संयुक्त टीम को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद 26 सितंबर को कैम्प मेट्टागुड़ा से टीम ईरापल्ली और कोईमेंटा के जंगल-पहाडिय़ों की ओर रवाना हुई। सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों की गुप्त हथियार फैक्ट्री का पता चला, जिसे सुरक्षाबलों ने नष्ट कर दिया।
मौके से बरामद सामग्री में बीजीएल लांचर, बीजीएल हेड्स, डायरेक्शनल आईईडी पाइप्स, ट्रिगर मैकेनिज्म, वर्टिकल मिलिंग मशीन, गैस कटर हेड्स और अन्य हथियार निर्माण उपकरण शामिल हैं। माना जा रहा है कि नक्सली सुरक्षाबलों को भारी नुकसान पहुँचाने की तैयारी में थे, लेकिन समय रहते कार्रवाई से उनकी साजि़श नाकाम हो गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सफलता को नक्सल उन्मूलन की दिशा में बड़ा कदम बताया है। सुरक्षाबलों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयाँ आगे और तेज की जाएँगी, ताकि क्षेत्र से नक्सलवाद की जड़ों को पूरी तरह खत्म किया जा सके।