गोकुलपुर मे नवरात्रि के अवसर पर पंडवानी का आयोजन

धमतरी -नगर के गोकुलपुर वार्ड में चैत्र नवरात्रि की पावन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. आदर्श युवा दुर्गा उत्सव समिति लक्ष्मी निवास चौक के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम मे खम्हरिया नगरी के आकाशवाणी दूरदर्शन कलाकार महाभारत कथा पंडवानी गायिका खेमिन यादव ने जय गुरुदेव पंडवानी पार्टी के सदस्यों के साथ शानदार प्रस्तुति प्रदान की. कार्यक्रम शुभारंभ से पूर्व समिति के सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया जिसमे अथिति के रूप मे मुख्य रूप से डॉ. आशीष नायक राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक, गजेंद्र कंवर वार्ड पार्षद, भगवान सिंह यादव अध्यक्ष मोहल्ला विकास समिति गोकुलपुर, महेश साहू पूर्व पार्षद, निखिलेश देवान समाजसेवी, डॉ. भूपेन्द्र साहू वरिष्ठ पत्रकार धमतरी, यशवंत साहू अधिवक्ता एवं समाजसेवी, रामाधार साहू सेवानिवृत शिक्षक, राजा देवांगन एनएसयूआई जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे। पंडवानी गायिका खेमिन यादव के द्वारा महाभारत के विभिन्न पात्रों का वर्णन करने के साथ-साथ समाज में नारी का योगदान, नशा मुक्ति, परिवार का महत्व जैसे संदेशों का प्रसार किया गया। इस दौरान पंडा मुकेश यादव, समिति के सदस्य रामखिलावन साहू, नरेंद्र साहू, मोहन साहू, ओम प्रकाश साहू, पुरुषोत्तम यदु, विजय यादव, यादवेन्द्र यदु, दीपक यदु, हेमंत साहू, हिरेन्द्र यादव, उत्तम साहू, मोहिनी साहू, एकता ठाकुर, हुमेन्द्र साहू, बसंत साहू, अरविन्द यदु, ओम साहू, मनेश साहू, शिवेन्द्र साहू, विरेन्द्र साहू, विवेक साहू, ईश साहू, महेश साहू, राजकुमार साहू, प्रदीप यादव, योगेश साहू, त्रिलोक साहू, शेषनारायण यादव, हिमेश साहू, पुष्पक साहू, सुमित भेसले, राम अवतार साहू, टेमन साहू, त्रिवेणी यादव, झयान्स सेन, उदय साहू, हेवन्त यादव, बिट्टू साहू, प्रवीण सेन, नागेश निषाद, आकाश साहू सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।