छत्तीसगढ़
गंगरेल के माँ अंगार मोती मंदिर में 29 सितंबर सोमवार को अष्टमी का हवन

धमतरी- प्रखर– धमतरी जिले के गंगरेल बांध में अंतिम छोर पर स्थित मां अंगार मोती मंदिर में क्वांर नवरात्र पर ज्योति कलश प्रज्वलित है। यहां हर साल की तरह सैकड़ो श्रद्धालुओं का प्रतिदिन दर्शन के लिए तांता लगा हुआ है ।पूरे नौ दिनों तक विविध कार्यक्रम माता सेवा आदि संपन्न हो रहा है ।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष जीवराखन लाल मरई ने बताया कि29 सितंबर सोमवार की शाम 4:00 बजे अंगार मोती मंदिर प्रांगण में महा अष्टमी का हवन पूजन होगा इसके बाद विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया है।ज्ञात होगी अंगार मोती माता मंदिर में 5000 से अधिक ज्योति कलश जलाए गए हैं।
अध्यक्ष श्री मरई ने सभी माता के भक्तों को हवन व भंडारा में शामिल होने की अपील की है।