छत्तीसगढ़
गोदावरी इस्पात संयंत्र पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन

गोदावरी इस्पात संयंत्र पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन
रायपुर। सिलतरा स्थित गोदावरी पावर एवं इस्पात लिमिटेड में गत 26 सितंबर को हुए हादसे के संबंध में पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल और जिला पंचायत रायपुर की सभापति सरोज चंद्रवंशी ने शनिवार को राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री व कलेक्टर को पत्र लिखकर प्रबंधन के अधिकारी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने घायलों को उचित मुआवजा और आश्रितों को नौकरी देने कहा। इस मांग को लेकर आज सोमवार को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई। यह प्रदर्शन सुबह गोदावरी पावर एवं इस्पात लिमिटेड के नंबर 2 गेट में जुटे। धरना प्रदर्शन में मांग पूरी नहीं होने पर चक्काजाम की भी चेतावनी दी गई है।