इंडिगो के विमान की विंडशील्ड टूटी, बड़ी घटना होते-होते बची

इंडिगो के विमान की विंडशील्ड टूटी, बड़ी घटना होते-होते बची
चेन्नई। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के विमान की चेन्नई हवाई अड्डे पर लैंडिंग से पहले बड़ी घटना होते-होते बची। मदुरै से चेन्नई आ रही इंडियो फ्लाइट के विंडशील्ड में दरार आ गई। जानकारी के अनुसार विमान के कॉकपिट ग्लास में आई दरार पर लैंडिंग से ठीक पहले पायलट को नजर पड़ी, जिसके बाद पायलट ने तुरंत इसकी सूचना हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को दी।
शनिवार को इंडियो विमान 76 यात्रियों को लेकर मदुरै से चेन्नई जा रही थी। इस दौरान चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरने से पहले पायलट की नजर विंडशील्ड में आई दरार पर पड़ी।पायलट ने आगे के शीशे में दरार देखी और फौरन हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सूचित किया। जिसके बाद एयरपोर्ट पर व्यवस्था की गई और विमान सुरक्षित रूप से उतर गया।
एयरपोर्ट पर उतरने के बाद विमान को पार्किंग के लिए एक अलग बे (बे नंबर 95) में ले जाया गया और बाद में यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतार दिया गया। इसके बाद विंडशील्ड बदलने की व्यवस्था की गई। हालांकि विंडशील्ड पर दरार कैसे आई, इसके कारणों का फिलहाल पता नहीं चला पाया है। दूसरी तरफ इस घटना के बाद मदुरै के लिए उड़ान की वापसी यात्रा को रद्द कर दिया गया। इस बीच एयरलाइन की ओर से कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं आई।