भाजपा सरकार लगातार आत्मनिर्भर भारत के विषय में काम कर रही है इस कड़ी में पूरे देश के भीतर संगठन स्तर पर कार्य योजना भाजपा संगठन के द्वारा बनाई गई है

धमतरी (प्रखर) छत्तीसगढ़ में प्रदेश स्तर और जिला स्तर के बाद मंडल स्तर पर कार्यालय संपन्न हो चुके हैं अब विधानसभा स्तर पर सम्मेलन होना है जिसकी तैयारी के लिए जिला पदाधिकारी भाजपा जिला कार्यालय में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन करने हेतु चिंतन बैठक किये। यह कार्यक्रम विधानसभा स्तर पर होगा।
14 तारीख को सिहावा विधानसभा का सम्मेलन कर्णेश्वर मंदिर परिसर देउरपारा में होगा जहां मुख्य वक्ता के रूप में श्री जगदीश रामू रोहरा जी महापौर नगर निगम धमतरी के साथ श्री केदार गुप्ता जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक रहेंगे जिसमें जिला संयोजक के रूप में महेंद्र पंडित जिला महामंत्री भाजपा और सहसंयोजक के रूप में श्रीमती चंद्रकला साहू श्री शुभम यदु और सम्मेलन प्रभारी के रूप में श्री अकबर कश्यप श्री विजय यादव श्री मोहन नाहटा श्री विकल गुप्ता जी रहेंगे और साथ ही वहां के मंडल अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा रोहित मोहन साहू संजय मरकाम मोनू साहू दीपक साहू रहेंगे।
इसी तरह 15 तारीख को कुरूद विधानसभा का सम्मेलन भाजपा कार्यालय कुरूद में संपन्न होगा जिसके मुख्य वक्ता के रूप में श्री अजय चंद्राकर पूर्व मंत्री व विधायक कुरूद और साथ में रोहित साहू जी विधायक राजिम विधानसभा उपस्थित रहेंगे। 16 तारीख को धमतरी विधानसभा का सम्मेलन शहीद वीर नारायण सिंह सामुदायिक भवन विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे संपन्न होगा जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री टंकराम वर्मा जी मंत्री राजस्व व प्रभारी मंत्री जिला धमतरी के साथ श्रीचंद्र सुंदरानी जी पूर्व विधायक रायपुर उत्तर विधानसभा उपस्थित रहेंगे जिसमें जिला संयोजक महेंद्र पंडित के साथ सहसंयोजक के रूप में उमेश साहू जिला मीडिया प्रभारी अविनाश दुबे साथ ही सम्मेलन प्रभारी के रूप में राकेश साहू श्यामा साहू हेमंत चंद्राकर चेतन हिंदुजा विजय साहू के साथ मंडल अध्यक्ष के रूप में पवन गजपाल विनय जैन अमन राव मिश्रीलाल पटेल मोनिका देवानंद रहेंगे कार्यक्रम में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि व्यापरीगण चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य लायंस क्लब के सदस्य रोटी रोटरी क्लब के सदस्य और विधानसभा के भीतर समस्त बुद्धिजीवी वर्ग के साथ आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने वाले लोकल फार वोकल के आधारशिला रखने वालों को भी आमंत्रित किया गया है।