बिहार चुनाव : सांसद बृजमोहन अग्रवाल आज प्रचार के लिए पहुंचेंगे दिल्ली से पटना

बिहार चुनाव : सांसद बृजमोहन अग्रवाल आज प्रचार के लिए पहुंचेंगे दिल्ली से पटना
रायपुर। बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपने दिग्गज नेताओं की चुनावी ड्यूटी लगा दी है। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सांसद और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल बुधवार को दिल्ली में बैठक के बाद पटना पहुंचेंगे। भाजपा ने रायपुर से सांसद बृजमोहन अग्रवाल को बिहार चुनाव में हाजीपुर और लालगंज विधानसभा क्षेत्रों की कमान सौंपी है। वह दिल्ली में अहम बैठक में शामिल होने के बाद पटना जाएंगे। वहीं वे 18 अक्टूबर को वापस रायपुर लौटेंगे।
रवानगी से पहले सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बिहार ने लालू का जंगलराज भी देखा और अब मोदी-नीतीश का सुराज भी देख रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। वहीं सांसद अग्रवाल ने हारे हुए कांग्रेस नेताओं को बिहार चुनाव में जिम्मेदारी मिलने पर कहा कि कांग्रेस की गति कैसी हो गई है, यह सब देख रहे हैं। वो पहले भी हार चुके है। अभी भी हार हुई और आगे भी होगी।



