राजधानी में हिट एंड रन, तेज रफ़्तार कार ने बैरिकेड तोडा, यातायात पुलिस के जवान को दूर तक घसीटा

राजधानी में हिट एंड रन, तेज रफ़्तार कार ने बैरिकेड तोडा, यातायात पुलिस के जवान को दूर तक घसीटा
रायपुर। राजधानी में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। वीआईपी रोड पर ड्रिंक एंड ड्राइव की जांच के दौरान एक तेज रफ्तार कार चालक ने बैरिकेड तोड़ते हुए ट्रैफिक चेकिंग में तैनात जवान को काफी दूर तक घसीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आई और एक पैर फ्रैक्चर हो गया। कुछ मीटर आगे जाकर कार पलटी और उसमे सवार दो युवक भी घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। चेकिंग के दौरान कार चालक सिद्धांत दान और उसका साथी आदित्य चौधरी मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उनकी कार बैरिकेड और ट्रैफिक आरक्षक हेम कुमार पटेल से जा टकराई। हादसे में आरक्षक की टांग टूट गई और उन्हें गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार दोनों युवकों को भी चोटें आई हैं, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने अनुसार आरोपी कार चालक के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



