छत्तीसगढ़

दीपोत्सव पर धरती माता के कैनवास पर उकेरी गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अपनाओ की थीम पर राष्ट्र सेवा की आकर्षक सतरंगी रंगोली, प्रीतेश गांधी की प्रेरक पहल


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के निर्माण की आधारशिला है सूत्र वाक्य हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी -:प्रीतेश गांधी

दीपावली में दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने की लें शपथ यही है राष्ट्र के प्रति सच्ची निष्ठा तथा आस्था का समर्पण -:प्रीतेश  गांधी

धमतरी-: आत्मनिर्भर भारत सशक्त राष्ट्र की ओर अग्रसर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी *हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी* का नारा देते हुए देशवासियों को देश में ही निर्मित वस्तुओं के उपयोग हेतु प्रेरित कर रहे हैं इन्हीं भावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए गुजराती कॉलोनी के मुख्य प्रवेश द्वार पर स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव मन्दिर में दीपावली व धनतेरस के पावन पर्व पर आज रंगोली बना कर स्वदेशी की उपयोगिता का संदेश देता हुआ आकर्षक सतरंगी छटा में चित्रकला उकेरा गया, जो आने जाने वाले राहगीरों के लिए प्रेरणादायक होने के साथ-साथ देश के प्रति आस्था, निष्ठा व श्रद्धा का प्रगटीकरण कर रहा है जिसका माध्यम बने भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश सह कार्यालय मंत्री एवं सर्व गुजराती समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने रंगोली को बनानें में अपना योगदान देकर  देशभक्ति एवं राष्ट्र उत्थान का संदेश देने वाली अवनी यादव,भूमि यादव,मनीषा ध्रुव का सम्मान करते हुए उपस्थितजनों से आग्रहपूर्वक कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी *आत्मनिर्भर भारत के थीम एवं पवित्र सूत्रवाक्य को लेकर विकसित राष्ट्र- 2047 की नींव रख रहे हैं*, जिसमें हम सबको योगदान देने के लिए आगे आना चाहिए जिसका सशक्त एवं सार्थक माध्यम हमारे सार्वजनिक समारोह हमारे त्यौहार तथा हमारे जीवन के यादगार लम्हों को बनाया जा सकता है और यही वर्तमान समय में राष्ट्र के प्रति निष्ठा तथा समर्पण का भाव प्रकट करता है भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश सह कार्यालय मंत्री एवं सर्व गुजराती समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने क्षेत्रवासियों से आग्रह करते हुए आह्वान किया है कि दीपावली का यह अवसर भी हम सबको यही संदेश देते हुए अपने जीवन के प्रत्येक दिनचर्या के कार्यों में स्वदेश में निर्मित वस्तुओं का समाविष्ट करना चाहिए इससे ही देशवासियों का जीवन खुशहाल तथा समृद्धि की ओर अग्रसर होगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से नादू त्रिवेदी,हरि कटारिया,हर्ष तिवारी,राजेंद्र शर्मा पूर्व सभापति नगर निगम,कुलेश सोनी पार्षद,सरिता यादव पूर्व पार्षद, शुभाश शर्मा,विष्णु सिन्हा, केदार साहू आदि भक्त मौजूद थे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button