छत्तीसगढ़

शहर को मिलेगी जल्द अत्याधुनिक ऑडिटोरियम की सौगात, टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में-मेघराज ठाकुर

पार्षद ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, महापौर का जताया आभार
धमतरी(प्रखर)सांस्कृतिक सहित अन्य गतिविधियों के संचालन के लिए शहर को जल्द ही सर्व सुविधायुक्त ऑडिटोरियम की सौगात मिलेगी जिसके लिए टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में शहर वासी लंबे समय से ऑडिटोरियम की मांग कर रहे हैं। रिसाई पारा पूर्व के पार्षद मेघराज ठाकुर ने कहा कि रामू रोहरा ने  जब से  नगर निगम की कमान संभाली हैं तब से धमतरी को निरंतर विकास की सौगातें मिल रही हैं। हाईटेक बस स्टैंड के बाद अब शहरवासियों को जल्द ही सर्वसुविधा युक्त ऑडिटोरियम की सौगात मिलेगी, जिसके लिए टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि शहरवासी लंबे समय से ऑडिटोरियम की मांग कर रहे हैं ताकि सांस्कृतिक गतिविधियों के संचालन के लिए इधर उधर भटकना न पड़ें। सिहावा रोड में लगभग पौने चार करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम बनाया गया था, मगर वहां पर्याप्त सुविधाएं न होने पर महापौर ने नये सिरे से सर्वसुविधा युक्त ऑडिटोरियम बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रेषित किया। महापौर की सोच के अनुरूप ऑडिटोरियम के लिए सरकार ने 7 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है जिसके लिए टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में। हाईटेक बस स्टैंड के बाद हाईटेक ऑडिटोरियम की सौगात देने के लिए पार्षद मेघराज ठाकुर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री मंत्री अरुण साव, महापौर रामू रोहरा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि ट्रिपल इंजन की सरकार में नगर निगम धमतरी का सर्वांगीण विकास हो रहा है। यह सब महापौर रामू रोहरा की सोच का परिणाम है कि मात्र 7 माह में शहर को कई बड़ी बड़ी सौगातें मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि ऑडिटोरियम में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें फिटिंग-अरेंजमेंट, चेयर इंस्टॉलेशन, एकॉस्टिक ट्रीटमेंट, एचवीएसी (एयर कंडीशनिंग वेंटिलेशन सिस्टम), फॉल्स सीलिंग, कैटवॉक पाथवे निर्माण, विद्युतीकरण, ड्रेनेज सिस्टम और इलेक्ट्रिकल कक्ष जैसी व्यवस्थाएं शामिल हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि इस अत्याधुनिक ऑडिटोरियम के निर्माण से धमतरी शहर को एक नई पहचान मिलेगी। यहां सांस्कृतिक, शैक्षणिक, सामाजिक एवं सरकारी कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक सुसज्जित मंच उपलब्ध होगा। इससे स्थानीय कलाकारों और संस्थाओं को अपने प्रतिभा प्रदर्शन का बेहतर अवसर मिलेगा तथा शहर में बड़े आयोजनों की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button