धमतरी जिले के सभी ग्रामों में मन की बात कार्यक्रम उत्साहपूर्वक सुना गया

धमतरी(प्रखर) आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम का प्रसारण आज जिले के सभी ग्रामो और नगर शहरों में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ सुना गया।
ग्रामों के अलावे नगर और शहरों में सुबह से ही लोगों में उत्साह देखने को मिलता है मन की बार अवसर पर लोगों और जनसमूह के द्वारा रेडियो एवं टीवी के माध्यम से कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण किया गया। ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री के संदेशों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके विचारों से प्रेरित हुए।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने देशभर में चल रही विकास योजनाओं, जनभागीदारी के महत्व, और युवाओं में बढ़ती सेवा भावना पर विशेष बल दिया। उन्होंने “एक पृथ्वी – एक स्वास्थ्य” की थीम के तहत योग और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
धमतरी जिले के सभी ग्रामों के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री के विचारों को अपनाने का संकल्प लिया। स्थानीय जनप्रतिनिधि,समाज सेवी महिला वर्ग और युवाओं ने कहा कि “मन की बात” कार्यक्रम से राष्ट्रभावना और सेवा-भावना दोनों में वृद्धि होती है।
कार्यक्रम के अंत में कई स्थानों पर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।



