छत्तीसगढ़
शक्ति के स्रोत भगवान सूर्य देव की साधना व आराधना का पर्व है छठ-: विजय मोटवानी

सनातन परंपरा में हमारी आस्था एवं श्रद्धा हम सबको बांधती है एकता के सूत्र
धमतरी (प्रखर)नहाय- खाय की पवित्र रस्म के साथ तीन दिन का छठ महापर्व की शुरुआत आज शाम डूबते सूर्य को अर्क देने के साथ होगी सभापति मोटवानी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से प्रत्येक तीज त्योहार एवं पर्व को संरक्षित करते हुए संवर्धित कर आगे बढ़ाने हेतु अपने कार्यकर्ताओं को संस्कार देती है छठ पर्व भी ऊर्जा एवं शक्ति के स्रोत सूर्यदेव की पूजा के माध्यम से समाज में सकारात्मक कार्यों को एकजुटता, समभाव के साथ करने की प्रेरणा देता है आगे मोटवानी ने बताया कि बिहार से निकलने वाली छत पर्व की पूजा आज पूरे देश के आस्था व श्रद्धा के साथ हम सबको एकता के सूत्र में बांधने वाली प्रमुख उत्सव बन गई है।



