आपत्तिजनक टिप्पणी पर अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर की मांग

सिंधी समाज आक्रोशित, कहा कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे आंदोलन
महाराज अग्रसेन पर भी टिप्पणी, अग्रवाल समाज ने भी जताई आपत्ति
धमतरी(प्रखर) गत दिनों रायपुर निवासी अमित बघेल ने सिंधी समाज और अग्रवाल समाज के इष्ट देवताओं पर जो टिप्पणी की थी यह मामला तुल पकड़ते जा रहा है। दोनों समाज छत्तीसगढ़ में आक्रोशित नजर आ रहे हैं। इसी संबंध में पूज्य पंचायत सिंधी समाज ने बुधवार को थाना सिटी कोतवाली पहुंचकर आवेदन देते हुए अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। अमित बघेल छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख हैं।
पूज्य पंचायत सिंधी समाज ने आवेदन देते हुए बताया कि अमित बघेल नामक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर 26 अक्टूबर को सोशल मीडिया में डाला था।जिसमे सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान वरुण देव के अवतार एवं जनमानस के आस्था के प्रतीक श्री श्री झूलेलाल भगवान के लिए “पाकिस्तानी सिंधी मन के ओ मच्छरी वाले भगवान कहकर” अपमानजनक, अमर्यादित टिप्पणी एवं सिंधी समाज को पाकिस्तानी कहकर सिंधी समाज का घोर अपमान अमित बघेल ने किया है। साथ ही उसने अग्रवाल समाज के आस्था के प्रतीक एवं उनके पूर्वज महाराजा श्री अग्रसेन के ऊपर भी अत्यंत अशोभनीय एवं शर्मनाक अमर्यादित टिप्पणी की है। जिससे सम्पूर्ण भारत का सिंधी समाज के साथ भारत के करोड़ों धर्मप्रेमी नागरिकों एवं जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंची है इस तरह के भड़काऊ बयानों से षडयंत्रपूर्वक धार्मिक उन्माद फैलाने की दुर्भावना की संभावना नजर आ रही है।
पूज्य पंचायत सिंधी समाज के मुखी चंदू जसवानी ने बताया कि अमित बघेल रायपुर ने समस्त सिंधी समाज को “पाकिस्तानी सिंधी मन कह कर” अपमानित गया है. हमारे सिंधी समाज के व्यक्ति देशभक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से अपने व्यापार व्यवसाय में विनम्रतापूर्वक जीवन यापन करने वाले भारतीय नागरिक हैं, राष्ट्रगान में भी हमारा “सिंध” का उल्लेख है तथा हमारी भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया है। हमारे पूर्वजों अमर शहीद हेमू कालाणी सहित अनेकों ने देश की आजादी हेतु अपने प्राणों की आहुति दी है। अमित बघेल निवासी रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सहित देश में व्याप्त सामाजिक एकता एवं शांति को खंडित कर आपसी भाईचारे में वैमनस्य और अशांति फैलाने एवं धार्मिक उन्माद फैलाने एवं धार्मिक भावनाओं को उद्वेलित करने एवं चोट पहुंचने का कुत्सित प्रयास किया है। सविंधान की मूल भावना “अपने अपने धर्म” का अनुसरण की स्वतंत्रता का अधिकार की भावना पर अतिक्रमण करने का घिनौना प्रयास किया गया है।ऐसे असामाजिक तत्व पर त्वरित कार्यवाही करते हुए BNS की गंभीर धाराओं में धार्मिक आस्था को चोट पहुंचने एवं धार्मिक उन्माद फैलाने का षडयंत्र एवं देश की शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास के लिए राष्ट्रद्रोह की धारा एवं विधिसम्मत अन्य धाराओं में कार्यवाही कर तत्काल कठोर कानूनी कार्यवाही की जाये। कार्रवाई नहीं होने पर न सिर्फ धमतरी बल्कि प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरानअध्यक्ष श्री चंदू जसवानी ,महेश रामरख्यानी ,संतोष तेजवानी,सोनू जसूजा,गौतम वाधवानी, अशोक चरवानी , रामचंद गुरुजी ,भजन कार रा,राकेश चंदवानी ,बंटी वाधवानी ,मनोज मखीजा,करूं मलवानी ,प्रकाश वाधवानी ,प्रकाश थारवानी ,ओजस तेजवानी,मुकेश चावला ,राजू भोजवानी ,राजा भोजवानी , लक्ष्मण लालवानी ,राजा वाधवानी, थावर राजवानी ,महेश लचवानी,गोरधन चावला ,पुरूषोतम वासनी, अमित बजाज रोहित बख्तानी मनीष वाधवानी जय वाधवानी भगवानदास चावला ,राम निरंकारी , जय गिदवानी ,सुरेश वर्ल्याणी , श्याम सुंदरानी , आसन दास जेठवानी ,जगदीश केवलानी ,रिंकू गोविन्दनी ,विनोद लालवानी नानक गोविन्दनी,अमित पिन जानी ,जुगल मूल वाणी ,राजकुमार , एवं बड़ी संख्या में समाज के युवा एवं बुजुर्ग उपस्थित थे सिंधी समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।



