मोसाद ने ईरान में घुसकर आतंकी का किया अपरहण, पाकिस्तान से भी जुड़ रहे हैं तार

यरूशलम। इस्राइल की जासूसी एजेंसी मोसाद अपने दुश्मन तक पहुंचने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए जानी जाती है। मोसाद ने ऐसे कई ऑपरेशन किए हैं जिसकी वजह से उसकी चर्चा दुनियाभर में होती है। वहीं अब मोसाद ने ऐसा ही एक और कारनामा कर दिखाया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोसाद ने साइप्रस देश में यहूदियों पर आतंकी हमला करने की ईरानी साजिश को विफल कर दिया है। वहीं अब इस साजिश में पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई की संलिप्तता का भी संकेत मिला है।
रिपोर्ट के मुताबिक मोसाद ने ईरान के अंदर घुसकर आतंकी हमले की कोशिश करने वाले मास्टरमाइंड को पकड़ा और उसका अपहरण कर लिया। मास्टरमाइंड की पहचान युसेफ शाहबाजी अब्बासलिलु के रूप में हुई है। मोसाद ने अपने एक बयान में कहा कि ईरानी क्षेत्र के भीतर इस साहसी मिशन में मोसाद ने आतंकी सेल के मास्टरमाइंड को पकड़ा। उसने पूछताछ के दौरान विस्तार से आतंकी साजिश को स्वीकार किया कि कैसे उसने इसे अंजाम देने की कोशिश की।
वहीं इस मास्टरमाइंड के पकड़े जाने के कारण साइप्रस में आतंकी घटना का पर्दाफाश हुआ है और इस आतंकी सेल से पर्दा उठा है। मोसाद ने कहा कि हम हर उस व्यक्ति तक पहुंचेंगे जो ईरान सहित दुनिया में कहीं भी यहूदियों और इस्राइलियों के खिलाफ आतंक को बढ़ावा देता है। जासूसी एजेंसी मोसाद द्वारा जारी वीडियो फुटेज में ईरानी ने यहूदियों और इस्राइलियों की हत्या की साजिश में पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी आईएसआई की संलिप्तता का भी खुलासा किया है। पाकिस्तानी नागरिकों को हाल ही में इस्राइलियों को निशाना बनाने वाली ऐसी कई अन्य साजिशों में पकड़ा गया है।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि मोसाद के द्वारा पूछताछ के बाद अब्बासलिलु का क्या हुआ। साइप्रस, तुर्की, जॉर्जिया और ग्रीस में इस्राइलियों पर हमला करने के ईरानी प्रयासों को हाल ही में विफल कर दिया गया है मोसाद ने अपने बयान में कहा कि वह दुनिया भर में यहूदियों और इजरायलियों को नुकसान रोकने के लिए निर्णायक रूप से कार्य करना जारी रखेगा।