प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ के रजत जयंती महोत्सव की सभा में आमंत्रित करने ग्रामीणों की बीच पहुंचे प्रीतेश गांधी

राज्य निर्माता भारत रत्न अटल जी और विकास के नायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सदैव ऋणी रहेगी राज्य की जनता-: प्रीतेश गांधी
धमतरी(प्रखर) छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना 25 वें रजत जयंती वर्ष पर 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजधानी में आगमन के साथ ही आमसभा आयोजित की जा रही है। जिसकी दिव्यता एवं भव्यता के लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। राज्य स्थापना उत्सव में क्षेत्र की महती भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहर के विभिन्न वार्डों में नागरिकों से संपर्क कर इस ऐतिहासिक राज्य स्थापना रजत जयंती महोत्सव में अपनी सहभागिता प्रदान करने का आग्रह कर रहे हैं। इसी क्रम में दर्री ग्राम में सुबह 6:30 बजे चौपाल लगाकर इस भव्य तथा राज्य के प्रत्येक नागरिक के गौरवपूर्ण अद्भुत,अलौकिक तथा अद्वितीय, ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने हेतु इस महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए ग्रामीणों को आमंत्रित किया। भाजपा प्रदेश सह कार्यालय मंत्री श्री प्रीतेश गांधी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य 1 नवंबर सन 2000 में निर्माण से लेकर आज तक के 25 वर्ष की युवा अवस्था की यात्रा में वर्तमान अभिनव भारत के निर्माण हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना विकसित भारत 2047 में आत्मनिर्भरता का एक महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में लिखा जायेगा, जिसकी सुनहरी पृष्ठभूमि तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य की भूमिका को भारतीय जनता पार्टी के सत्तासीन दल के रूप में राष्ट्रीय पटल पर पृथक से स्वर्ण अक्षरों पर अंकित किया जाना सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल जी के द्वारा पृथक राज्य बनाकर छत्तीसगढ़ की जनता की भावना के अनुरूप स्थापना के साथ ही साथ, नवोदय छत्तीसगढ़ के विकास में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभालने के बाद के काल को अभिनव भारत की महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में गिना जायेगा है। भाजपा प्रदेश सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी ने ग्रामीणों को आमंत्रित करते हुए कहा कि 1 नवंबर तुलसी पूजा के पवित्र एवं शुभ दिवस पर राजधानी में पहुँचकर इस ऐतिहासिक राज्य स्थापना महोत्सव को भव्यता प्रदान करने सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के विकास गाथा के इस स्वर्णिम अध्याय के साक्षी बनें। इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा पूर्व सभापति नगर निगम, दयाराम साहू, प्रदेश महामंत्री साहू संघ, बूथ अध्यक्ष-खुमान सिंग साहू, काशीराम साहू, महेंद्र खंडेलवाल, पिंटू यादव पार्षद, शेखनलाल साहू,चोखेलाल साहू, खिलावन साहू, रामदयाल साहू, अशोक कुमार साहू, कन्हैयालाल साहू,हीरादास केशरिया,नारद साहू, हस्तराम साहू, खिलेश्वर साहू,जोगेश्वर साहू,हिमांशु साहू सरपंच ग्राम दर्री, शिवकुमार साहू, प्रभुलाल साहू, उत्तम कुमार साहू, डॉ. जोगेश्वर साहु, रामवेद साहू,डिगेश्वर साहू,प्रकाश साहू, गंगाराम साहू, शिवशंकर यादव, चंद्रहास साहू,अशोक साहू एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।



