उपमुख्यमंत्री अरुण साव से रंजना साहू ने की सौहार्दपूर्ण मुलाकात, दीपावली का दिए बधाई, धमतरी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों पर हुई विस्तारपूर्वक चर्चा

धमतरी- भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव से सौजन्य भेंट कर उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं एवं उनके प्रति सम्मान प्रकट करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस शुभ अवसर पर प्रदेश के विकास, विशेष रूप से धमतरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विभागीय कार्यों से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं एवं आवश्यकताओं से उपमुख्यमंत्री जी को अवगत कराया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। पूर्व विधायक रंजना साहू ने बताया कि धमतरी क्षेत्र में सड़कों के चौड़ीकरण, पुल-पुलियाओं के निर्माण, और ग्रामीण संपर्क मार्गों के सुधार की अत्यंत आवश्यकता है। इसके साथ ही नगरीय निकायों में आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, स्वच्छता व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, पेयजल आपूर्ति एवं नाली निर्माण जैसे कार्यों पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई गई। खेल एवं युवा कल्याण विभाग से जुड़े विषयों पर चर्चा के दौरान क्षेत्र के युवाओं के लिए खेल अधोसंरचना के विकास, खेल मैदानों के उन्नयन तथा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने हेतु योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि ग्रामीण और नगरीय दोनों क्षेत्रों में युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार से अपेक्षित सहयोग मिलना अत्यंत आवश्यक है। उपमुख्यमंत्री डॉ. अरुण साव जी ने सभी विषयों को गंभीरता से सुना और कहा कि प्रदेश सरकार विकास के प्रति संकल्पित है। उन्होंने आश्वासन दिया कि धमतरी विधानसभा क्षेत्र के सभी विभागीय प्रस्तावों पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी, ताकि क्षेत्र के नागरिकों को विकास का सीधा लाभ मिल सके। श्रीमती रंजना साहू ने उपमुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में धमतरी क्षेत्र शीघ्र ही नई विकास गति प्राप्त करेगा।



