आईएसबीएम विश्वविद्यालय के पुनः कुलपति बने डॉ आनंद महलवार

आईएसबीएम विश्वविद्यालय के पुनः कुलपति बने डॉ आनंद महलवार
रायपुर। आईएसबीएम विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर प्रोफेसर डॉ. आनंद महलवार की पुनः नियुक्ति हुई है। यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) अधिनियम, 2005 (क्रमांक 13 सन् 2005) की धारा 17 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत की गई है। डॉ. महलवार का कार्यकाल, उनकी सेवा शर्तें एवं अधिकार विश्वविद्यालय अधिनियम एवं परिनियम में निहित प्रावधानों के अनुसार निर्धारित किए जाएंगे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ विनय अग्रवाल एवं एवं रजिस्ट्रार डॉ बी पी भोल ने डॉ. आनंद महलवार को पुनः कुलपति नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डॉ. महलवार के नेतृत्व में विश्वविद्यालय शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुसंधान एवं नवाचार के नए शिखर स्थापित करेगा।
अपनी पुनर्नियुक्ति पर डॉ. आनंद महलवार ने कहा कि मैं विश्वविद्यालय को शिक्षा, अनुसंधान और सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में देश के अग्रणी संस्थानों में स्थान दिलाने हेतु पूर्णतः समर्पित हूँ। आई.एस.बी.एम. विश्वविद्यालय को नॉलेज, इनोवेशन और एक्सीलेंस का केंद्र बनाने का मेरा संकल्प अटूट है। उन्होंने आगे कहा कि उनका लक्ष्य विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक दृष्टि से सशक्त बनाना है, बल्कि उन्हें समाज एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान देने हेतु प्रेरित करना भी है। उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय में इंडस्ट्री-एकेडेमिक कोलैबोरेशन, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम, रिसर्च एंड इनोवेशन हब तथा डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन इनिशिएटिव्स को नई दिशा और गति मिलने की अपेक्षा है। आई.एस.बी.एम. विश्वविद्यालय परिवार ने डॉ. आनंद महलवार की पुनर्नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी।



