एग्रोटेक पंजीकरण की अवधि को बढ़ाया जाना भाजपा सरकार का किसान हितैषी स्वागत योग्य कदम-: प्रीतेश गांधी

*धमतरी-:* छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा धान खरीदी में सुगमता तथा पारदर्शिता लाने के लिए एग्रोटेक पंजीयन प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां के माध्यम से किए जाना निर्धारित किया गया है जिसमें तकनीकी खामियों के चलते अनेक किसानों का पंजीकरण नहीं हो पाया गया है जिसकी ओर निरंतर ध्यानाकर्षण भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी द्वारा कराया गया था जिस पर उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन के कृषि एवं सहकारिता मंत्री तथा संबंधित अधिकारियों को किसान हित में पंजीकरण की अवधि को बढ़ाने की आवश्यकता से अवगत कराते हुए इसे अति आवश्यक कहा था जिस पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा 31 अक्टूबर तक होने वाले पंजीकरण की मियाद को 30 नवंबर तक बढ़ाने का आदेश दिया गया है जिसका स्वागत करते हुए प्रीतेश गांधी ने कहा कि प्रदेश सरकार का किसान हित में यह सार्थक एवं स्वागत योग्य कदम है इसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और कृषि मंत्री राम विचार नेताम को धन्यवाद देते हुए किसानों की भावनाओं के अनुरूप लिए गए निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया है।



