छत्तीसगढ़ के पांचों संभाग में लगेगी लौह पुरुष सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा

छत्तीसगढ़ के पांचों संभाग में लगेगी लौह पुरुष सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा
रायपुर। प्रदेश के पांचों संभागीय मुख्यालयों में सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसकी घोषणा उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में की। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।
डिप्टी सीएम अरुण साव के निर्देश पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने पांचों नगरीय निकायों को 50-50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। यानी कुल 2.50 करोड़ रुपये की प्राविधिक स्वीकृति जारी की गई है। जारी आदेश के अनुसार, यह राशि प्रत्येक नगर निगम को सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यीकरण कार्य के लिए दी जा रही है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कार्य छत्तीसगढ़ नगरपालिका अधिनियम 1961 और नगरपालिक निगम अधिनियम 1956 के प्रावधानों के अनुरूप किया जाएगा।
नगर निगम रायपुर, दुर्ग, जगदलपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर के लिए 50-50 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है।



