छत्तीसगढ़ की जनता के परिश्रम और भाजपा की सरकारों के दूरदर्शी नेतृत्व से राज्य समृद्धि, सुरक्षा और स्थायित्व का प्रतीक बन रहा है : पीएम मोदी

छत्तीसगढ़ की जनता के परिश्रम और भाजपा की सरकारों के दूरदर्शी नेतृत्व से राज्य समृद्धि, सुरक्षा और स्थायित्व का प्रतीक बन रहा है : पीएम मोदी
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने जो परिवर्तन देखा है वो अद्भुत और प्रेरणादायी है। कभी यह राज्य नक्सलवाद और पिछड़ेपन से पहचाना जाता था। आज वही राज्य समृद्धि, सुरक्षा और स्थायित्व का प्रतीक बन रहा है और इस परिवर्तन के पीछे है छत्तीसगढ़ की जनता का परिश्रम और भाजपा की सरकारों का दूरदर्शी नेतृत्व। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन का लोकार्पण किया, जिसे ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा पर बनाया गया है, पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित और वर्षा जल संचयन प्रणाली से सुसज्जित करने की योजना है। इस दौरान उन्होंने भवन के सामने स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन का लोकार्पण के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा के लिए आज का दिन एक स्वर्णिम शुरूआत का दिन है और मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर ये बहुत ही सुखद दिन है, अहम दिन है। मेरा बीते कई दशकों से इस भूमि से बहुत आत्मीय नाता रहा है। एक कार्यकर्ता के रूप में मैंने छत्तीसगढ़ में बहुत समय व्यतीत किया, यहां से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। मेरे जीवन को गढऩे में यहां के लोगों का, यहां की भूमि का बहुत बड़ा आशीर्वाद रहा है। छत्तीसगढ़ की परिकल्पना, इसके निर्माण का संकल्प और उस संकल्प की सिद्धी, हर एक क्षण पर मैं छत्तीसगढ़ के परिवर्तन का साक्षी रहा हूं। और आज जब छ्त्तीसगढ़ 25 वर्षों की यात्रा के अहम पड़ाव पर पहुंचा है तो मुझे इस क्षण का भी सहभागी बनने का अवसर मिला। आज इस रजत जयंती के उत्सव पर मुझे राज्य के लोगों के लिए इस नई विधानसभा का लोकार्पण करने का सौभाग्य मिला है। मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को, राज्य सरकार को इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देता हूं, बधाई देता हूं।
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को संवारने का काम किया : सीएम साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के करकमलों से हमारे भव्य विधानसभा भवन का लोकार्पण हुआ है जिसके लिए मैं अपने मंत्रिगण, अधिकारीगण और समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को बहुत बधाई देना चाहूंगा। मैं प्रधानमंत्री को बताना चाहूंगा कि हमारी छत्तीसगढ़ विधानसभा का भी यह रजत वर्ष है और 25 वर्षों में हमारी इस विधानसभा ने अनेक कीर्तिमान अर्जित किए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आगे कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे बीच हैं। प्रधानमंत्री एक ऐसे भारत का निर्माण कर रहे हैं, जो आर्थिक नीति से देश को आगे बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पूरे देश का मान बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का गौरवशाली इतिहास रहा है, जिससे राज्य निरंतर नई विकास की ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। विधानसभा जनता और सरकार के बीच सेतु का काम कर रही है और मोदी की गारंटी को सफल बनाने में भी इसका योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को आपने संवारने का काम किया है और आगे भी छत्तीसगढ़ को आपका आशीर्वाद इसी तरह मिलता रहेगा।
इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज रहेगा ये अवसर : डॉ रमन सिंह
छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन के लोकार्पण अवसर पर विस अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि यह कोई साधारण दिन नहीं है बल्कि ऐसा अवसर है जो इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज रहेगा। छत्तीसगढ़ को हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्नेह और सम्मान मिलता रहा। 25 साल पहले आज ही के दिन भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था और छ्त्तीसगढ़ के निर्माण के बाद आज छत्तीसगढ़ 25 साल का युवा हो चुका है जो विकास की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएँ दी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रकृति और संस्कृति के प्रति समर्पित छत्तीसगढ़ आज प्रगति के नए मानदंड स्थापित कर रहा है। प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि छत्तीसगढ़ के मेहनती और प्रतिभाशाली लोग अपनी लगन और उद्यमशीलता से ‘विकसित भारत’ के विजऩ को साकार करने में अहम भूमिका निभाएंगे। प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा- छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की अनेकानेक शुभकामनाएँ। प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह प्रदेश आज प्रगति के नित-नए मानदंड गढऩे में जुटा है। कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे यहां के कई इलाके आज विकास की प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। मुझे भरोसा है कि यहां के मेहनती और हुनरमंद लोगों की लगन और उद्यम से हमारा यह राज्य विकसित भारत के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।



