कांग्रेस ने दिल्ली भेजा 15 लाख से अधिक हस्ताक्षर युक्त दस्तावेजों का बंडल

कांग्रेस ने दिल्ली भेजा 15 लाख से अधिक हस्ताक्षर युक्त दस्तावेजों का बंडल
रायपुर। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया। प्रदेशभर से एकतत्रित करीब साढ़े 15 लाख से अधिक हस्ताक्षर फॉर्म दिल्ली भेजा गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर सभी हस्ताक्षर फाॅर्मों को दिल्ली के लिए रवाना किया।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, भाजपा वोट चोरी कर सत्ता हासिल करने में माहिर है। चुनाव आयोग और भाजपा का गठबंधन राहुल गांधी ने उजागर किया। अब जरूरत है कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का सही परीक्षण करें और पारदर्शिता बरती जाए। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया। आज रायपुर से वाहन को हरी झंडी दिखाकर प्रदेशभर के आवेदनों को दिल्ली रवाना किया गया। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव में गड़बड़ी, मतदाता सूची की त्रुटियों और चुनाव आयोग-भाजपा गठबंधन के खिलाफ देशभर में आवाज उठाई है। यह अभियान तीन चरणों में पूरा हुआ, जिसमें मशाल रैली, पदयात्रा और जनसभाएं शामिल थीं। पूरे प्रदेश में साढ़े 15 लाख से अधिक हस्ताक्षर जुटाए गए हैं, जिन्हें अब दिल्ली भेजा जा रहा है। ये फॉर्म एआईसीसी के माध्यम से चुनाव आयोग को सौंपे जाएंगे।



