भारतीय वायुसेना के हैरतअंगेज करतबों ने जीता राजधानी का दिल

सूर्यकिरण एरोबैटिक शो में फाइटर जेट्स का रोमांचक फॉर्मेशन
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 के अंतिम दिन नवा रायपुर का आसमान देशभक्ति और रोमांच के रंगों से भर गया। भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम और आकाश गंगा पैराट्रूपर टीम ने नवा रायपुर के आसमान में अपने अद्भुत करतबों का प्रदर्शन किया। यह ऐतिहासिक एयर शो नवा रायपुर (अटल नगर) स्थित सेंध तालाब के ऊपर हुआ।

सूर्य किरण के फाइटर प्लेन तेजी से मनूवर करते हुए 100 फीट से 10 हजार फीट तक की ऊंचाई पर उड़ान भरी। इस शो को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि 10 से 15 किमी के दायरे में लोगों को स्पष्ट रूप से दिखाई दे और भारतीय सेना की शौर्य गाथा को महसूस किया जा सके। सूर्य किरण टीम में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित हॉक मार्क 132 विमान शामिल है। इस फाइटर प्लेन का उपयोग फाइटर पायलट प्रशिक्षण के दौरान भी किया जाता है। रायपुर में सूर्य किरण टीम का प्रदर्शन 15 वर्ष पूर्व किया गया था, जिसमें सूर्य किरण मार्क-2 फाइटर प्लेन ने हिस्सा लिया था।




