छत्तीसगढ़

आईएसबीएम विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर कार्यक्रम, कुलपति डॉ महलवार ने कहा स्वस्थ समाज की नींव जागरूक नागरिकों पर टिकी है

आईएसबीएम विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर कार्यक्रम, कुलपति डॉ महलवार ने कहा स्वस्थ समाज की नींव जागरूक नागरिकों पर टिकी है

रायपुर। राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर आईएसबीएम विश्वविद्यालय, रायपुर परिसर में एक प्रेरणादायी कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके पश्चात् शिक्षा जगत द्वारा स्वागत भाषण के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं, अतिथियों एवं संकाय सदस्यों का स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित डाॅ. प्रियंका खत्री ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में सभी को कैंसर के प्रति सचेत किया। उन्होंने कैंसर के विभिन्न प्रकारों, लक्षणों तथा प्रारंभिक जांच की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कैंसर से जंग की शुरुआत जागरूकता से होती है; समय पर पहचान ही जीवन की सुरक्षा है।

इसके पश्चात् डाॅ. त्रिलोक चन्द बाघ ने आधुनिक जीवनशैली में बढ़ते कैंसर के खतरे और युवाओं की जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रसिद्ध मोटिवेशनल हस्तियों — अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, हीना खान और भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह के साहसिक संघर्षों का उल्लेख करते हुए कहा कि, इन सभी ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात देकर यह साबित किया कि दृढ़ इच्छाशक्ति और सकारात्मक सोच से हर मुश्किल का सामना किया जा सकता है।”

उन्होंने युवराज सिंह के कैंसर से जूझने और पुनः भारतीय क्रिकेट टीम में शानदार वापसी करने की कहानी साझा की, जिससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और प्रेरणा का संचार हुआ।

कार्यक्रम के अंत में माननीय कुलपति प्रो. आनंद महलवार ने अपने प्रेरक संदेश में कहा

“स्वस्थ समाज की नींव जागरूक नागरिकों पर टिकी होती है; आइए, हम सब मिलकर कैंसर के खिलाफ जनजागरण का संकल्प लें।”

इस अवसर पर कुलाधिपति विनय अग्रवाल एवं रजिस्ट्रार बी. पी. भोल ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी अतिथि, आयोजकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button