धमतरी में सड़कों में गड्ढों से कब मिलेगी निजात, महापौर ने तीन दिन का दिया अल्टीमेटम

धमतरी(प्रखर) बारिश की वजह से धमतरी की सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। सबसे ज्यादा स्थिति खराब सिहावा रोड की है।सिहावा चौक से लेकर नहर नाका चौक तक लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहिया वाहन में तो चलते समय ऐसा लगता है की धमतरी नहीं कहीं और चल रहे हैं। इससे व्यापारी भी परेशान है।
दीपावली के पहले महापौर रामू रोहरा ने बैठक लेकर अधिकारियों को स्पष्ट कहा था कि 15 अक्टूबर से इसका काम शुरू हो जाना चाहिए।चूंकि बीच-बीच में बारिश होती रही इस वजह से देरी हुई। फिर दीपावली के बाद बताया गया।लेकिन अब तक गड्ढों की रिपेयरिंग शुरू नहीं हुई है। इस संबंध में व्यापारियों ने और जनता ने महापौर को इससे अवगत कराया। महापौर रामू रोहरा ने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 3 दिन के अंदर सड़कों के रिपेयरिंग शुरु नहीं हुई तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें। उम्मीद की जा रही है कि इस अल्टीमेटम के बाद अब रिपेयरिंग शुरू हो जाएगी और जनता को इससे बड़ी राहत मिल सकेगी।



