एनआईए का अरनपुर आईईडी ब्लास्ट मामले में सुकमा-दंतेवाड़ा के 12 ठिकानों पर छापा, गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा सीपीआई के सशस्त्र कैडरों के खिलाफ निर्णायक कदम

एनआईए का अरनपुर आईईडी ब्लास्ट मामले में सुकमा-दंतेवाड़ा के 12 ठिकानों पर छापा, गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा सीपीआई के सशस्त्र कैडरों के खिलाफ निर्णायक कदम
जगदलपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बस्तर क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों पर सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई पिछले साल 26 अप्रैल 2023 को अरनपुर इलाके में हुए भीषण आईईडी ब्लास्ट से जुड़ी है, जिसमें जिला बल के 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए थे। छापे सुबह से शुरू होकर देर शाम तक चले।
एनआईए के अनुसार, ये तलाशियां संदिग्धों और आरोपियों के परिसरों में की गईं, जो प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के सशस्त्र कैडरों से जुड़े हैं। हमले को दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र के पेद्का गांव के पास दरभा डिवीजन कमेटी के नक्सलियों ने अंजाम दिया था। तलाशी में नकदी, हस्तलिखित पत्र, लेवी वसूली की रसीद बुकें और डिजिटल उपकरण जैसी आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई।
उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने एनआईए की सुकमा-दंतेवाड़ा में 12 ठिकानों पर की गई छापेमारी पर कहा कि अरनपुर आईईडी ब्लास्ट मामले में शुक्रवार को हुई इस कार्रवाई को लेकर सब कुछ स्पष्ट है, कार्रवाई होनी ही चाहिए। उन्होंने कहा कि एनआईए की यह कार्रवाई माओवादी संगठन सीपीआई के सशस्त्र कैडरों के खिलाफ निर्णायक कदम है, जहां नकदी, लेवी रसीदें और डिजिटल उपकरण जब्त हुए। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी कार्रवाइयों से बस्तर क्षेत्र में शांति स्थापित होगी।
विजय शर्मा ने कहा हमने दिल चुराया है, वोट नहीं
वोटर लिस्ट में संशोधन और बीएलओ न बनाए जाने को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस इस विषय पर तब चर्चा करेगी जब उनका आपसी विवाद खत्म होगा। पर तब तक समय निकल चुका होगा। डिप्टी सीएम शर्मा ने घुसपैठियों पर चेतावनी देते हुए कहा कि जो घुसपैठ है, उनका पूरा नाम कटवाएंगे। बीजेपी के वोट बैंक पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा ने दिल चुराया है, जनता भारतीय जनता पार्टी को दिल से पसंद करती है। दिल चुराने के लिए परिश्रम लगता है, 24 घंटे काम करना पड़ता है। हम रोज कमाते-खाते हैं, हर दिन जनता के लिए परिश्रम करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा का कोई फिक्स वोट बैंक नहीं है। भाजपा गंभीरता से काम कर रही है, जबकि कांग्रेस पहले विवाद से उबर जाए फिर एसआईआर पर ध्यान देगी।



