छत्तीसगढ़

पहाड़ी कोरवाओं तक रौशनी पहुंचाने लगाए गए 50 बिजली खंभे को गैस कटर से काट ले उड़े चोर

कोरबा। इन दिनों बिजली आपूर्ति के लिए लगाए गए खंभे चोरों के निशाने पर हैं। बीच जंगल में करीब 50 बिजली खंभों को गैस कटर से काटकर चोर जंगल में उड़न छू हो गए। बताया जा रहा कि खबर मिलने पर विद्युतकर्मी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने अज्ञात लोगों को खंभे काटते भी देखा। लेकिन इससे पहले कि कुछ कर पाते, चोर एक-दो नहीं, पूरे 50 खंभों समेत फरार हो गए। अब बिजली विभाग और पुलिस उन्हें जंगल में ढूूंढ़ने का असफल प्रयास करती नजर आ रही है।

जिले के बालको थाना क्षेत्र में चोरों का हौसले इस कदर बुलंद है। की आम जनता भी परेशान नजर आ रहे हैं। इन चोरों को कानून का डर ही नहीं है। ऐसा ही एक मामला बालको थाना क्षेत्र अजगरबहार तहसील के ग्राम पंचायत माखुरपानी के पहाड़ी कोरवा गांव छातासराई का है। जहां पर चोरों ने बिजली विभाग के एक या दो नहीं बल्कि 50 से अधिक बिजली खंभे को गैस कटर से काट ले गए। जहां से चोरों ने बिजली खंभे उड़ाए, उस क्षेत्र में पहाड़ी कोरवा आदिवासियों का बसेरा है। ग्रामीणों की विधुत आपूर्ति करने हेतु लोहे से बने हुए बिजली खंभे स्थापित किए गए हैं। जिसको अज्ञात चोरों द्वारा रात के अंधेरों में धड़ल्ले से गैस कटर के माध्यम से खंभों की चोरी कर ली गई है । सूत्र बताते हैं कि रात के अंधेरे में कुछ लोग 10 से 12 की संख्या में घटना को अंजाम देकर खंभों की चोरी कर रहे हैं। विधुत विभाग के कर्मचारियों को सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात लोग छातासराई क्षेत्र की ओर जाते देखे गए। जैसे ही विधुत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तो दिखाई दिया कि अज्ञात चोर गैस कटर के माध्यम से बिजली खंभे को काट रहे थे। आभास होते ही चोर वहां से भाग निकले।

मौके पर खाली खड़ा मिला माजदा, जांच जारी

घटनास्थल के करीब ही एक माजदा वाहन बरामद हुआ, जो मिट्टी में फंस जाने के कारण वहीं खड़ा था। अंदेशा जताया जा रहा है कि चोरों ने इसी में खंभे लोड कर भागने की प्लानिंग की होगी। पर पकड़े जाने के डर से वे वाहन को वहीं छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गए। अब सवाल यह उठता है कि करीब 50 खंभों को लेकर वे कहां रफूचक्कर हो गए, जबकि वाहन खाली मिला है। ऐसे में पुलिस उसे जब्त करने की कार्रवाई भी कैसे करे, जबकि वाहन में तो कोई खंभा लोड ही नहीं था। बहरहाल पुलिस अलग-अलग दृष्टिकोण से मामले की जांच कर चोरों की पतासाजी में जुटी हुई है।

बिजलीकर्मियों को देख भाग गया वाहन चालक

बताया जा रहा है कि संदिग्ध अवस्था में मिली माजदा वाहन के मालिक भी घटनास्थल पर ही मौजूद था और पूछ-ताछ में गोल-मोल जवाब दे रहा था। उसका कहना है कि वाहन का ड्राइवर गांव के कुछ लोगों को छोड़ने आया था। गौर करने वाली बात यह है कि आखिरकार जहां पर बिजली के खंभे चोरों द्वारा काटा जा रहा था, वहां पर वाहन क्या कर रहा था। बिजली विभाग लोगों को देख आखिर वाहन ड्राइवर गाड़ी छोड़कर क्यों भाग गया। अब बालको पुलिस के जांच के बाद ही पता चलेगा कि वाहन वहां कर क्या रहा था। माजदा को बालको पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जप्त कर बालको थाना ले जाया गया।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button