सरपंच संघ की बैठक में 15 वे वित्त व मूलभूत राशि की मांग उठी

15 वे वृत व मूलभूत की राशि नहीं मिलने के कारण पंचायतों का विकास कार्य ठप्प – हिमांशु शेखर साहू
धमतरी(प्रखर) जनपद पंचायत धमतरी के सभा कक्ष में ब्लॉक स्तरीय सरपंच संघ की बैठक सम्पन हुई , जिसमें उपस्थित सरपंचों ने अपनी अपनी बात रखी। पंचायतों को अब तक 15 वे वृत व मूलभूत की राशि नहीं मिलने के कारण पंचायतों का विकास कार्य ठप्प पड़ा है सरपंचों का मानदेय राशि भी सम्मानदेय नहीं होने से बढ़ोतरी की मांग रखी गई। जबकि पंचायत जनप्रतिनिधियों को कइयों बार भागदौड़ करना पड़ता है। ऐसी स्थिति के कारण परेशान होना पड़ता है । सरपंच चुनाव तकरीबन 9 10 माह होने के बावजूद पंचायतों को विकास कार्य करने के लिए फंड नहीं मिला जिसके कारण गांव वालों के समक्ष झुकना पड़ रहा है पंचायतों में कई संकट उत्पन्न होने के कारण अपनी अपनी दुखड़ा सुनाते हुए नाराजगी जाहिर की। स्थिति को देखते हुए पंचायत विकास कार्य कराने सम्बन्धित अधिकारी, क्षेत्रीय विधायक , सांसद , व मुख्यमंत्री तक गोहर लगाने की बात हुई , ताकि पंचायतो में विकास की गंगा बह सके । इस मौके पर संरक्षक श्याम सुंदर सिन्हा , अध्यक्ष हिमांशु शेखर साहू , सचिव हेमंत नेताम , कोषाध्यक्ष रामकुमार यादव , मीडिया प्रभारी प्रेमू चंद्रवंशी , उपाध्यक्ष दानेश्वरी यादव , उमेश्वर नेताम , देववती कोर्राम , प्रसून शुक्ला(सलाहकार) , लक्ष्मी बया , श्रवण साहू , के अलावा अन्य सरपंचों की उपस्थिति रही ।



