धमतरी में 10 से अयोध्या कप का आज से आगाज़, रोजाना शाम से शुरू होगा रोमांच

सर्दियों का स्वागत क्रिकेट के गर्म रोमांच से होगा, धमतरी में खेल का नया युग शुरू हो रहा है- पँ राजेश शर्मा
धमतरी (प्रखर) आज से बाक्स क्रिकेट का ब्लास्ट होगा, अयोध्या कप बाक्स क्रिकेट टूर्नामेंट के नाम से ये पूरा आयोजन हो रहा है ये क्रिकेट का एकदम नया स्वरूप है, काफी लोक्प्रिय हो रहा है, जो बाक्स में तो होगा लेकिन बिल्कुल आईपीएल के तर्ज पर हो रहा है, बाक्स क्रिकेट की दुनिया के जाने माने स्टार क्रिकेटर अपना जलवा दिखाएंगे औ्रर रोमांच को स्काई टाप तक ले जाएंगे, धमतरी के समाजसेवी और भादपा नेता पं राजेश शर्मा इसके आयोजक औ्रर संरक्षक हैं
अयोध्या कप के ओपनिंग सेरेंमनी 10 नवंबर की शाम 7 बजे से, मैत्री विहार कालोनी के स्काई स्पोर्ट टर्फ पर होगा, धमतरी के कलेक्टर और आईएएस अबिनाश मिश्रा कार्यक्र के मुख्य अतिथि होंगे।
विशेष अतिथियो में, जाने माने डाक्टर डॉ तरूण मिश्रा, एडिशनल एसपी मणी शंकर चंद्रा, एसडीओपी रागिनी मिश्रा, भाजपा के लोकप्रिय नेता राजेंद्र शर्मा,प्रकाश शर्मा और हेमलता शर्मा मंच पर गौरव बढाएंगे।
बाक्स के अंदर रोमांच का ब्लास्ट करने वाले स्टार खिलाड़ीयो के बिना ये खास मुकाबला अधूरा रहेगा, स्टार खिलाड़ियो में, रोहित शर्मा, रघुवीर बघेल ,योगेश रायचुरा, कृष अग्रवाल, मौलिक हिंदूजा, देवेश अग्रवाल, परवेज अहमद और गौरव नागेश ,शुभम साहू ,सुभाष यादव ,रोहन शर्मा ,राघव अग्रवाल होंगे।
क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय मुकाबले आईपीएल की तर्ज पर ही
बकायदा 30 अक्टूबर को खिलाड़ियो की नीलामी हुई, , इसमे 10 टीमों के बीच और 107 खिलाड़ी शामिल हुए, राधा कृष्ण भवन में आयोजित नीलामी में पूरे शहर के साथ आसपास के जिलों के खिलाड़ियों ने भी अपना नाम पंजीकृत किया था जिसमें से 100 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में अपना जगह बनाया और साथ ही बाकि 7 खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए। ये स्पोर्ट्स का मेगा इवेंट है जो कि यंग स्टार क्रिकेट क्लब के द्वारा करवाया जा रहा है, और धमतरी शहर में पहली बार आईपीएल के तर्ज पर ये आयोजन होगा, आगामी 10 नवंबर से 16 नवंबर तक मुकाबले होंगे।
सभी टीमों में ऑक्शन के माध्यम से 10-10 खिलाड़ी लिये गए और साथ ही सभी टीमों को बैलेंस करने के लिए आयोजन समिति ने खिलाड़ियों का कैटिगरी के हिसाब से सभी टीमों को बराबर प्लेयर्स दिया है जिससे प्रतियोगिता में सारे मैच रोमांचक होंगे,
इस प्रतियोगिता के टीम का नाम एवं टीम का ओनर
(1) Jhankar contruction & properties ( ओनर – झंकार सिन्हा )
(2) Kings Rider ( ओनर – लकी डागा )
(3) jitesh Chhallenger ( ओनर – जितेश सिन्हा )
(4) kanak Abhushan ( ओनर – एवंत गोलछा )
(5) RD Kings ( रोहित ध्रुव)
(6) Royal Striker ( उमेश रात्रे )
(7) Punjab XI ( शैंकी छाबड़ा )
(8) Royal Hitters ( अंकित अग्रवाल & सोमदत्त गोयल )
(9) Dinesh Auto ( दिनेश मारकंडे )
(10) A. k. Warriors ( आकाश कटारिया & कुणाल लोढ़ा )
इन 10 टीमों को 5-5 के 2 ग्रुप मे भाटा गया है जिनके बिच मे 4-4 लीग मैच होंगे और 2-2 टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
साथ ही सभी टीमों को टीम Jerssy आयोजन समिति के द्वारा दिया जाएगा।
इस प्रतियोगिता मे नेशनल लेवल के पुरे इंडिया मे मशहूर डांसिंग अंपायर जो की ओड़िशा से आएंगे और भी आयोजन मे अपनी अपनी भूमिका देंगे एवं डांस से दर्शकों एवं खिलाड़ियों को अनोखा एहसास देंगे।
इस पूरे टूर्नामेंट के आयोजक और संरक्षक पं राजेश शर्मा ने अपनी तरफ से सभी टीमो को शुभकामनाएं दी है और कहा कि धमतरी के खिलाड़ियो और खेल प्रेमीयेो के लिये शीत ऋतु का स्वागत शानदार बाक्स क्रिकेट से किया जा रहा है,



