अयोध्या कप की ग्रैंड ओपनिंग, कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की सभी टीमों को अग्रिम शुभकामनाएं

ये सिर्फ टूर्नामेंट नही, ये स्पोर्ट्स GEN-Z को क्रिकेट में कैरियर बनाने की दिशा भी देगा- पँ राजेश
धमतरी के मैत्री विहार कॉलोनी के टर्फ ग्राउंड में आईपीएल की तर्ज पर बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट की ग्रांड ओपनिंग सेरेमनी हुई।
धमतरी (प्रखर) मुख्य अतिथि IAS और धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा रहे, मुख्य अतिथि के हाथों फीता काट कर सेरेमनी का आरंभ किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी टीमों को क्रिकेट किट और जर्सी का वितरण किया और पिच पर उतर कर गेंद और बल्ले पर हाथ भी आजमाया विशेष अतिथियों के रूप में एडिशनल एसपी मणि शंकर चन्द्रा, एसडीओपी रागिनी मिश्रा, राजेन्द्र शर्मा, प्रकाश शर्मा और हेमलता शर्मा ने भी मंच की शोभा बढ़ाई।
मुख्य अतिथि IAS अबिनाश मिश्रा ने सभी टीमो को अपनी तरफ से अग्रिम शुभकामनाएं दी और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया, कलेकटर मिश्रा ने टूर्नामेंट के आयोजक राजेश शर्मा और उनकी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि, आज युवा खेल में भी अपना भविष्य और करियर बनाना चाहते है, लेकिन उन्हें पर्याप्त माहौल, सुविधा और गाइडेंस नही मिल पाता, उन्होंने कहा कि पँ राजेश शर्मा का ये प्रयास युवाओं को खेल में भविष्य बनाने में मदद करेगा।
अयोध्या कप के आयोजक और संरक्षक पँ राजेश शर्मा ने कलेक्टर मिश्रा के विचारों को ही आगे बढ़ाते हुए कहा कि धमतरी में में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है, ये टूर्नामेंट सिर्फ एक प्रतियोगिता नही है बल्कि स्पोर्ट्स के ZEN-Z के लिए स्पोर्ट्स फ्यूचरिस्टिक दिशा तय करने के लिए प्रेरित भी करेगा।शुभारम्भ कार्यक्रम में दीपक लखोटिया मेघराज ठाकुर रणजीत छाबड़ा अरुण चौधरी विकास शर्मा लोकेश डागा चंद्रकला पटेल ईश्वरी पटवा नम्रता पवार विजय साहू विजय मोटवानी कुलेश सोनी पिंटू यादव राधेश्याम अग्रवाल नरेंद्र गोलछा महेंद्र खंडेलवाल हीरा पंजवानी प्रकाश चिमनानी सुनील लुणावत कालू लूनिया मुकेश वृध्यानी राजेंद्र श्रुति कान्हा मिश्रा डिगेश शर्मा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे



