सुबह का स्कूल समय बढ़ाने निगम सभापति ने कराया जिला प्रशासन का ध्यानाकर्षण

ठंड बढ़ने से बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है असर-: विजय मोटवानी
धमतरी (प्रखर) शीतलहर तथा बीतें दिनों आयें समुद्री तूफान मोथा के कारण क्षेत्र का तापमान निरंतर नीचे गिरते जा रहा है जिससे ठिठुरन वाली ठंड पड़ने लगी है सुबह-सुबह स्कूली बच्चो के स्कूलों का समय अल सुबह होने के कारण बच्चे तथा फलों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यहां तक की छोटे बच्चों के सेहत के ऊपर प्रभाव के कारण विभिन्न प्रकार की शारीरिक परेशानियों का सामना उन्हें करना पड़ रहा है इसके साथ ही वर्तमान समय में वायरल भी फैला हुआ है निरंतर डॉक्टर भी ठंड से बच्चों को बचाव किए जाने हेतु चिकित्सकीय परामर्श दे रहे हैं इसके समुचित उपाय हेतु नगर निगम के सभापति विजय मोटवानी द्वारा जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा से आगरा पूर्वक बात रखते हुए कहा है कि स्कूलों का समय 9:00 बजे के बाद से अति शीघ्र किया जाकर स्कूल छोटे बच्चों तथा पलकों को राहत प्रदान किया जाए श्री मोटवानी ने आगे कहा है कि आगामी दिनों में ठंड एवं शीतलहर की बढ़ने की संभावना बनी हुई है इसके साथ ही साथ दिन का छोटा होना भी दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक जारी रहेगा ऐसे में सूर्य की रोशनी ना मिल पाने के कारण भी लोगों को परेशानी होती है इन सब का समुचित उपाय यही है कि स्कूली समय को सुबह के बाहर में देर से चालू कर कर दोपहर तक किए जाने पर ही शैक्षणिक हित में संभव तथा सार्थक कदम होगा।



