छत्तीसगढ़

बालदिवस पर लोहरसी स्कूल फन मेला का आयोजन “कर के देखबो, सीख के रहीबो”


धमतरी(प्रखर) पं. नेहक के जन्मदिवस उत्सव “बाल दिवस के सु अवसर पर  लोहरसी में फन (बुनियादी साक्षरता एक संख्या ज्ञान) मेले का आयोजन किया गया। जिसमें शाला SM.C सदस्यगण, पालकों, माताओं वरिष्ठ अतिधिगण  देवनारायण गजेन्द्र, ग्राम लोहरसी की सरपंच श्रीमती महेश्वरी राजेन्द्रा उपसरपंच श्री चन्द्रहास साहू, . अध्यक्ष श्रीमती भारती यादव, उपाध्यक्ष तोरण साद. प्रत्पाठक श्रीमती सलिन्द्री साहू, समस्त स्टॉक – श्रीमती वीणा धुप, किरण सिन्हा, रत्ना पाँवरिया, सरल साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की पूजा- अर्चना, माल्यार्पण तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। फन मेले में प्रतियाजाबदेही बच्चों ने हीली व आकलन – अवनोउन इन्हीं बरगे ने किया। विभिन्न विषयगत, गतिविधिपरक व रोक्क शैक्षिक शिक्षण सामग्री का उपयोग व बच्चों के द्वारा ही विभिन्न गतिविधियों को कराया गया।
बड़े ही मनोरंजक गतिविधियों को देखकर बच्चों – पालकों में काफी उत्साह था। विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र सर के द्वारा इस फन मेले की कोटि-कोटि सराहना, उद्‌बोधन, साथ ही बच्चों को भी प्रोत्साहित किया गया। ‘करखे देखाखो, सीख के रहियों इस फन मेले का ध्येय रहाको स्वल्पाहार देकर पाठक के आभार अंत में सभी बच्चों को शाला द्वारा न्यौता भोज, उपस्थित पालकों, सदस्यों, यात प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन किया

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button