छत्तीसगढ़

अधिवक्ता जितने सशक्त, न्याय उतना प्रखर : शत्रुहन सिंह साहू

विजय के बाद धमतरी में निकली आभार रैली, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

युवा अधिवक्ताओं के लिए “प्रोत्साहन मंच” बनाने की घोषणा

धमतरी (प्रखर) छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव में धमतरी के वरिष्ठ एवं लोकप्रिय अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने उल्लेखनीय जीत दर्ज करते हुए सदस्य पद पर विजय हासिल की है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद 14 नवम्बर शुक्रवार को वे धमतरी नगर में आभार यात्रा के रूप में रैली निकालते हुए जनता एवं अधिवक्ता समाज का धन्यवाद करने पहुँचे। शहरभर में जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया।

जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने, मकई चौक में कांग्रेसियों ने पूर्व विधायक लेखराम साहू के नेतृत्व में तो सिहावा चौक में महापौर के नेतृत्व में स्वागत किया तो वहीं शिवाजी नगर के पास शहर वासियों ने, कर्मा चौक में साहू समाज ने, बिलाई माता मंदिर में किसान संघ ने तथा घड़ी चौक में ओबीसी संयोजन संघ के सदस्यों ने गोल बाजार के मुस्लिम समाज ने पुष्पमालाओं व उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया। समर्थकों से घिरे अधिवक्ता शत्रुहन साहू का स्वागत पूरे दिन चलता रहा। इस दौरान अपने संबोधन में श्री साहू ने कहा कि यह जीत मेरी नहीं, पूरे अधिवक्ता समाज की जीत है। अधिवक्ताओं ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, वह मेरे लिए प्रेरणा और सेवा का अवसर हैउन्होंने कहा कि विधि व्यवसाय केवल एक पेशा नहीं, बल्कि न्याय और समाज के बीच का सशक्त सेतु है। अधिवक्ता समाज शब्दों से नहीं, कर्म और व्यवहार से प्रभावित होता है। उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हुए उनकी समस्याओं को अपनी जिम्मेदारी के रूप में लिया—यही आत्मीयता इस विजय की सबसे बड़ी पूंजी है।युवा अधिवक्ताओं को विधि जगत का भविष्य बताते हुए श्री साहू ने कहा मैं ‘युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन मंच’ बनाने का प्रस्ताव रखूंगा, जहाँ वरिष्ठ अधिवक्ता युवा साथियों को मेंटॉर करेंगे। डिजिटल ट्रेनिंग, लॉ वर्कशॉप और प्रारंभिक वित्तीय सहायता जैसी योजनाएँ प्राथमिकता रहेगी।उन्होंने परिषद में अपनी प्राथमिकताओं को भी स्पष्ट किया अधिवक्ता कल्याण कोष की प्रक्रिया को समयबद्ध और पारदर्शी बनानायुवा अधिवक्ताओं के लिए स्टार्टअप सहायता योजना शुरू करना। वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए सम्मान और चिकित्सा सुविधा का विस्तार। डिजिटल लॉ लाइब्रेरी एवं ई–फाइलिंग सपोर्ट सिस्टम की स्थापना।
अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू की यह विजय धमतरी सहित पूरे अधिवक्ता समाज के लिए प्रेरणा बनकर सामने आई है और उनके विजन से विधिज्ञ समुदाय में नई ऊर्जा का संचार देखा जा रहा है।यशवंत साहू, बी के सिन्हा,सौरभ मिश्रा ,दिव्यांशु साहू , सचिन जाचक , कपिल चालकी, अनिल कुमार साहू ,प्रेमराज देवांगन,  टिकेश कुमार, अंतरा ठाकुर, मोनिका साहू, तनेश्वरी साहू, अविनाश चंद्राकर, विपिन पवार , प्रवीण साहू,  जी के पटेल , बी एल रावत, सत्यम सोनी , सुंदरम सोनी ,अमरचंद जैन , गजानंद मीनपाल, उत्तम साहू  ,  सनी वाधवानी , दानीराम साहू, समलिया राम साहू , प्रफुलनाथ जोगी , हेमंत सेन, जय प्रकाश साहू, देवकुमार, जीतेश सिन्हा, गोपाल चंद्राकर,पृथु गंगबेल , वैष्णवी साहू, कौशल्या साहू, दिव्या साहू,  धनराज साहू, दुष्यंत साहू, गोपी कुर्रे, निमेश वाही , विकास लहरें , कुलदीप साहू, दीपक साहू,

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button