कांग्रेस चुनाव में काम नहीं करती और ठीकरा ईवीएम पर फोड़ती है : डिप्टी सीएम विजय शर्मा

कांग्रेस चुनाव में काम नहीं करती और ठीकरा ईवीएम पर फोड़ती है : डिप्टी सीएम विजय शर्मा
रायपुर। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बिहार चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी के कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि वह चुनाव में काम नहीं करते और ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते हैं, लेकिन जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है। वह दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए और फिर भी नेता प्रतिपक्ष बने बैठे हैं। किसको श्रेय जाता है, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी इस पर सोचना चाहिए कि उन्होंने संस्थाओं को बर्बाद और बदनाम भी. जहां आपकी (कांग्रेस) की जीत हुई, वहां ईवीएम ठीक कैसे हो गई?
डिप्टी सीएम ने वीरेन्द्र तोमर की गिरफ्तारी और करणी सेना के प्रदर्शन की चेतावनी मामले पर कहा कि कोई भी सामाजिक संस्था अच्छे काम के लिए होती है, अपराधियों के समर्थन के लिए नहीं। अपराधी तो अपराधी होता है, फिर चाहे वह किसी भी संस्था से जुड़ा हो। यदि अपराधी संस्था से जुड़े है, उस संस्था पर सवाल उठना स्वाभाविक है।



