कुरूद में 100 बिस्तरों वाले नवीन सिविल अस्पताल भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास

धमतरी जिले को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, नई इमारत पाँच मंजिला और अत्याधुनिक
धमतरी (प्रखर)कुरूद विकासखंड के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा, जब स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम परिसर में 100 बिस्तरों वाले नवीन सिविल अस्पताल (उन्नयन) भवन के निर्माण का विधिवत भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आम नागरिकों की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया और इसे कुरूद ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
अस्पताल भवन 17 करोड़ से अधिक की लागत से पाँच मंजिला स्वरूप में तैयार किया जाएगा, जिसमें आधुनिक चिकित्सा तकनीक, सर्जरी यूनिट, प्रसूति कक्ष, आपातकालीन सेवाएँ, ICU, बच्चों के वार्ड, जांच प्रयोगशाला, दवा वितरण केंद्र और अन्य आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस अस्पताल के निर्माण से कुरूद और आसपास के लगभग 2 लाख से अधिक लोगों को बेहतर और त्वरित स्वास्थ्य सेवाएँ मिलेंगी, जिससे धमतरी जिला अस्पताल पर पड़ने वाला भार भी कम होगा।
कार्यक्रम में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने स्वागत भाषण देते हुए जिले में स्वास्थ्य ढांचे को मज़बूत करने के लिए किए जा रहे प्रयासों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि कुरूद जैसे महत्वपूर्ण ब्लॉक में लंबे समय से उन्नत अस्पताल की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, और यह परियोजना उस दिशा में बड़ा कदम है।
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद रूपकुमारी चौधरी उपस्थित रहीं, जिन्होंने इस परियोजना के लिए केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकताओं की जानकारी भी साझा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक कुरूद अजय चन्द्राकर ने की। उन्होंने कहा कि कुरूद क्षेत्र में विकास कार्य लगातार गति पकड़ रहे हैं और स्वास्थ्य क्षेत्र में यह निवेश आने वाली पीढ़ियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
विशिष्ट अतिथियों में—
• अरुण सार्वा, अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी
• दीपक महस्के, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
• ज्योति भानु चन्द्राकर, अध्यक्ष नगर पालिका
• गीतेश्वरी साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद
• नेहरू निषाद, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग
सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, नगरवासी और अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने नई अस्पताल परियोजना को क्षेत्र के लिए “अत्यंत आवश्यक और लंबे समय से प्रतीक्षित सुविधा” बताया।
जनमानस में इस नवीन अस्पताल भवन को लेकर उत्साह का माहौल है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आए लोगों ने उम्मीद जताई कि अस्पताल शुरू होने से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा और मरीजों को दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
कुरूद को मिल रहा यह आधुनिक अस्पताल भविष्य में स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देगा और जिले के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।



