नेत्रदान के संकल्प को बढ़ावा देने ‘अरिहंत ज्योति – नेत्रदान सेवा योजना’ शुरू

धमतरी (प्रखर)समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगों को इस पवित्र कार्य से जोड़ने के उद्देश्य से ‘अरिहंत ज्योति – नेत्रदान सेवा योजना’ की शुरुआत की गई है। “आंखें अनमोल हैं—जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी” के संदेश के साथ यह अभियान लोगों को नेत्रदान के माध्यम से किसी के अंधकारमय जीवन में रोशनी लाने हेतु प्रेरित कर रहा है।
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि नेत्रदान केवल जीवनदान ही नहीं, बल्कि किसी जरूरतमंद के लिए नई दुनिया देखने का अवसर है। हर व्यक्ति अपने निधन के बाद भी किसी की जिंदगी में रोशनी बन सकता है, बस इसके लिए समय पर सूचना देना आवश्यक है।
योजना के अंतर्गत लाभ
योजना के अनुसार नेत्रदान करने वाले दिवंगत व्यक्ति के परिवार को ₹5100/- अमृत दान सहयोग राशि तथा नेत्रदान के लिए प्रेरित करने वाले व्यक्ति को ₹2100/- सेवा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
साथ ही यह भी बताया गया कि मृत्यु के 5 घंटे के भीतर नेत्र को सुरक्षित करना जरूरी होता है, इसलिए परिजनों द्वारा समय पर सूचना देना अत्यंत आवश्यक है।
संपर्क हेतु
शिवा प्रधान – 9826198991
दीपक जैन – 9425204745
संस्था ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे बढ़-चढ़कर नेत्रदान अभियान में भाग लें और मानवता की अमूल्य सेवा करें।



