छत्तीसगढ़
जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सुकमा के जंगलों में रुक-रुककर हो रही गोलीबारी

जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सुकमा के जंगलों में रुक-रुककर हो रही गोलीबारी
सुकमा। सुकमा जिले के एर्राबोर थाना इलाके के जंगलों में सुबह से मुठभेड़ जारी है। जवानों ने एंटी नक्सल ऑपरेशन तेज कर दिए हैं। दो दिन बाद मंगलवार को फिर से नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो रही है। दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों के जवानों ने माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च अभियान शुरू किया। आज सुबह से ही दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है।



